Rate Cut in US
अमेरिका के केंद्रीय फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में कटौती (US federal reserve policy rate cut) करने का फैसला किया है. फेडरल रिजर्व बैंक ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की कटौती है. अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती का असर न सिर्फ अमेरिका बल्कि भारत के शेयर बाजार पर भी पड़ा है. वहीं, स्टॉक के अलावा, गोल्ड की कीमतों में तेजी आ सकती है.
शेयर मार्केट में आया उछाल
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस फैसले से बैंकिंग, फाइनेंस, IT, FMCG और फार्मा जैसे सेक्टर के शेयरों को भी मजबूती मिल रही है.
रुपये की बढ़ सकती है ताकत
ब्याज दर घटने से ट्रेजरी सिक्युरिटीज की यील्ड यानी रिटर्न कम हो होने पर अमेरिकी निवेशक के साथ ही अमेरिका में निवेश करने वाले दूसरे देशों के निवेशक बेहतर ऑप्शन के लिए भारतीय बाजार की ओर रुख करेंगे. निवेशक अगर भारत में निवेश करते हैं तो देश में विदेशी पूंजी का फ्लो बढ़ेगा जिससे भारतीय शेयर बाजार में तेजी आएगी.
शेयर बाजार में तेजी आने का मतलब
शेयर बाजार में तेजी आने का मतलब है कि भारतीय निवेशकों को फायदा मिलेगा. विदेशी निवेशक भारत में निवेश करने के लिए अपनी करेंसी को रुपये में कन्वर्ट करेंगे. इससे रुपये की वैल्यू बढ़ेगी और डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हो सकता है. मंगलवार डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे चढ़कर खुला.
आरबीआई पर रहेगी निगाहें
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा लिए इस फैसले के बाद अब देशवासियों का नजर आरबीआई (RBI) पर है. भारतीय मौद्रिक नीति अमेरिकी दरों से हमेशा प्रभावित रही है. हालांकि कुछ दिनों पहले RBI गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा था कि जरूरी नहीं कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा लिए फैसले के बाद RBI भी अपने ब्याज दर में बदलाव करे.
ब्याज दरों में की कटौती पर भड़के ट्रंप
अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भड़क गए हैं. ट्रंप ने कहा कि ब्याज दरों में कटौती का मतलब है कि अमेरिका में अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है.अमेरिका में चार साल बाद फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कमी की है. ट्रंप ने कहा कि मैं मान भी लेता हूं कि फेडरल रिजर्व राजनीति नहीं कर रहा है तो भी इस फैसले से अर्थव्यवस्था बहुत खराब हो जाएगी. डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि फेडरल रिजर्व राजनीति कर रहा है. इससे यह भी पता चलता है कि अर्थव्यवस्था बेहद खराब है.
ये भी पढ़ें :Sensex : शेयर बाजार में तेजी महीने के आखिरी कारोबारी दिन भी जारी