RBI ने लगातार आठवीं बार नहीं बदली मौद्रित नीति, जारी रहेगी महंगाई

भारती रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने लगातार आठवीं बार मौद्रिक नीति में कोई बदलाव नहीं किया है। रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर कायम रखा है। इससे महंगाई कम तो नहीं होगी लेकिन इस शीर्ष बैंक ने जीडीपी (GDP) वृद्धि दर का अनुमान बढ़ा दिया है।

मी़डिया को संबोधित करते आरबीआई(RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास
Written By : पी. शंकर | Updated on: June 7, 2024 11:34 pm

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने लगातार आठवीं बार नीतिगत ब्‍याज दर में बदलाव नहीं किया है। आरबीआई ने रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर कायम रखा है। वहीं, चालू वित्‍त वर्ष 2024-25 के लिए सकल घरेलू उत्‍पाद (जीडीपी) वृद्धि दर सात फीसदी से बढ़ाकर 7.20 फीसदी रहने का अनुमान जताया। इसके साथ ही खुदरा महंगाई दर का अनुमान 4.50 फीसदी पर बरकरार रखा है।

RBI ने नीतिगत दर रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर रखा बरकरार

रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास(Governor Shaktikanta Das) ने शुक्रवार को मुंबई में तीन दिवसीय द्विमासिक मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की समीक्षा बैठक के बाद बताया कि एमपीसी ने नीतिगत दर को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है। उन्‍होंने कहा कि एमपीसी के छह सदस्यों में से चार ने रेपो रेट को यथावत रखने, जबकि दो ने इसमें 0.25 फीसदी कमी लाने के लिए मतदान किया। इसके साथ ही स्थायी जमा सुविधा 6.25 फीसदी, सीमांत स्थायी सुविधा दर और बैंक दर 6.75 फीसदी पर कायम है।

 आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाकर 7.2 फीसदी किया

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने चालू वित्‍त वर्ष 2024-25 के लिए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को सात फीसदी से बढ़ाकर 7.2 फीसदी कर दिया है। आरबीआई ने निजी उपभोग में सुधार और ग्रामीण क्षेत्र की मांग मजबूत होने से सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ाया है। शक्तिकांत दास (Governor Shaktikanta Das) ने कहा कि एमपीसी ने पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 7.3 फीसदी, दूसरी तिमाही में 7.2 फीसदी, तीसरी तिमाही में 7.3 फीसदी और चौथी तिमाही में 7.2 फीसदी रहेगी। उन्‍होंने कहा कि जोखिम समान रूप से संतुलित हैं।

विदेशी मुद्रा भंडार 651.5 अरब डॉलर के नए उच्चतम स्तर पर

आरबीआई(RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Governor Shaktikanta Das) ने शुक्रवार को कहा कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 31 मई, 2024 तक 651.5 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इससे पिछले हफ्ते 24 मई को यह 646.67 अरब डॉलर पर था। इसके बाद विदेशी मुद्रा (Foreign currency) भंडार में 4.83 अरब अमेरिकी डॉलर(US dollar) की वृद्धि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *