आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल Sandip Ghosh गिरफ्तार, CBI कर रही ये भी जांच

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है।  उन्होंने घोष और उसके दोस्तों के  15 ठिकानों पर भी भ्रष्टाचार के मामले में छापा मारा। उन स्थानों की जांच करने के बाद, सीबीआई अब घोष के खिलाफ गंभीर कदम उठा रही है।

Written By : दीक्षा शर्मा | Updated on: September 3, 2024 7:56 am

Sandip Ghosh Arrest : सीबीआई ने सोमवार को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष (Sandip Ghosh) को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, भ्रष्टाचार के मामले में संदीप घोष की गिरफ्तारी की गई है। 15 दिनों से अधिक की पूछताछ के बाद सीबीआई ने यह कार्रवाई की है। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उन्होंने घोष और उसके करीबियों के 15 ठिकानों पर भ्रष्टाचार के मामले में छापेमारी भी की। सच्चाई का पता लगाने के लिए सीबीआई ने संदीप घोष , संजय रॉय सहित 10 लोगों का पॉलीग्राफिक टेस्ट भी किया है। घोष के अलावा सीबीआई ने 3 और लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 4 गिरफ्तारियां हो गई हैं। इससे पहले देबाशीष, विक्रम सिंह और संजय  को गिरफ्तार किया गया था।

मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में 9 अगस्त को बलात्कार करने के बाद महिला डॉक्टर की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आरोपी सिविक वॉलेंटियर संजय रॉय को वारदात के दूसरे दिन ही धर दबोचा था। कोलकाता उच्च न्यायालय के आदेश पर मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है। इस मामले में 16 अगस्त से मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष (Sandip Ghosh) से लगातार पूछताछ चल रही थी।

सीबीआई की छापेमारी के बाद प्रिंसिपल के खिलाफ बड़ा एक्शन

छापेमारी के बाद सीबीआई ने कहा था कि इस एक्शन में बहुत कुछ बरामद हुआ है।  रेड के बाद अब सीबीआई ने  संदीप घोष को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई के साथ ही ईडी भी मामले की जांच कर रही है। जांच एजेंसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले की भी जांच कर रही है। महिला डॉक्टर से बलात्कार और हत्या का केस हो या आरजी कर कॉलेज में भ्रष्टाचार का मामला, संदीप घोष की भूमिका पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं।

अख्तर अली ने कोर्ट में खोली भ्रष्टाचार की पोल

रेप और मर्डर मामले में एक प्रशासक के तौर पर घटना की जिम्मेदारी को लेकर सवाल खड़े हुए। भ्रष्टाचार के केस में भी उन पर सीधे आरोप हैं। कभी संदीप के सहयोगी रहे और आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली ने कोर्ट को बताया है कि संदीप मेडिकल कॉलेज में सरकारी धन के गबन, आर्गेनिक कचरा विक्रेताओं के चयन में भाई-भतीजावाद, कानून तोड़कर ठेकेदारों की नियुक्ति के अलावा कई वित्तीय अनियमितताएं शामिल हैं।

कोलकाता पुलिस आयुक्त के इस्तीफे की मांग

महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी और बेरहमी से की गई हत्या के मामले को लेकर बंगाल में लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस भी इस गुस्से का शिकार हो रही है। पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। सोमवार को पुलिस आयुक्त विनीत गोयल के इस्तीफे की मांग को लेकर पुलिस मुख्यालय लालबाजार तक रैली निकाली गई ।

पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल

कोलकाता के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टरों ने रैली निकाली।जूनियर डॉक्टरों ने 14 अगस्त को मेडिकल कॉलेज में हुई तोड़फोड़ को रोकने में पुलिस पर निष्क्रियता के आरोप लगाए हैं। आंदोलनकारी डॉक्टरों को लालबाजार की ओर जाने वाले बीबी गांगुली मार्ग पर लगाए गए बैरिकेड्स से पहले ही रोक दिया गया। रैली निकालने वाले डॉक्टरों ने कहा कि उनकी रैली शांतिपूर्ण थी। वो लोग पुलिस आयुक्त से मिलना चाहते थे मगर, उन्हें रोक दिया गया। जूनियर डॉक्टर्स ने पुलिस आयुक्त का पुतला फूंककर भी अपना क्रोध जताया ।

 

ये भी पढ़ें: Bulldozer action पर सुप्रीम कोर्ट जारी करेगा दिशा निर्देश, मांगे सुझाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *