रोहित, कोहली और जडेजा ने T20 से लिया सन्यास, जानें कौन लेगा इनकी जगह

रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 वर्ल्‍ड कप ( T20 Worldcup ) जीतकर T20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। और युवा पीढ़ी को भविष्य की बागडोर सौंप दी। हर कोई चाहता है कि वो अपने करियर के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचने के बाद ही रिटायर हो और विराट कोहली (Virat Kohli),रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एवं जड़ेजा (Ravindra Jadeja) के लिए सन्यास लेने का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता था ।

रोहित कोहली और जड़ेजा ने लिया T20 से सन्यास
Written By : दीक्षा शर्मा | Updated on: July 1, 2024 7:53 pm

रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 वर्ल्‍ड कप ( T20 Worldcup ) के बाद टी20 क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। एमएस धोनी (M S DHONI ) की कप्तानी में भारतीय टीम ने जब 2013 में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में ICC खिताब जीता था, तब कोहली, रोहित और जडेजा उभरते हुए खिलाड़ी थे। इनके ऊपर टीम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी थी।

शनिवार को इन दिग्गज खिलाड़ियों ने T20 Worldcup 2024 जीतकर फिर सुनहरा इतिहास रचने के साथ क्रिकेट के इस फॉर्मेट से संन्यास लेकर युवा पीढ़ी को भविष्य की बागडोर सौंप दी। रोहित, विराट और जडेजा के जाने के बाद अब युवा पीढ़ी पर 2026 में खिताब जीतने की जिम्‍मेदारी होगी। इसी के साथ राहुल द्रविड़ का भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल भी समाप्त हो चुका है।

टीम इंडिया की कमान कौन संभालेगा?

भविष्य के सितारों पर होगी नजर

Rohit Sharma और Rahul Dravid जानते थे कि T20 Worldcup के बाद टीम में कई बदलाव जरूरी होंगे। इसके लिए उन्होंने दो साल पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी। उन्होंने शुभमन गिल, रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड जैसे युवाओं को निखारा। उन्हें भविष्य के सितारे के तौर पर तैयार किया।

रोहित के बाद कप्तानी की दावेदारों में इनका पलड़ा भारी

रोहित ने ICC पुरुष T20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ़ अपना T20I डेब्यू किया। हिटमैन ने पांच T20 शतक भी बनाए हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक हैं। कप्तान के तौर पर, 37 वर्षीय रोहित शर्मा ने 62 T20 में भारत का नेतृत्व किया, जिसमें 49 मैच जीते और केवल 12 हारे। रोहित ने T20 क्रिकेट में 159 मैच खेलकर 4231 रन बनाये जिसमें पांच शतक और 32 अर्धशतक शामिल है। वह अभी भी टेस्ट , आईपीएल और वनडे खेलते रहेंगे।

भारतीय T20 टीम का नया कप्तान कौन होगा? इसे लेकर चर्चा जोरों पर है। हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत दौड़ में आगे हैं। यह माना जा रहा है कि भारतीय T 20 टीम की बागडोर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मिल सकती है।

कोहली का T 20 करियर

कोहली ने अपने करियर में 125 T20 मैच खेले, जिसमें 48.69 के औसत और 137.04 के स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए। वह इस क्रिकेट फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
उन्हें 2011 से 2020 तक ICC पुरुष T20I टीम ऑफ द डिकेड में भी नामित किया गया था। केवल रोहित शर्मा ने T20 फॉर्मेट में कोहली से अधिक रन बनाए हैं ।

कौन लेगा रवींद्र जडेजा की जगह?

श्रीलंका के खिलाफ 2009 में टीम में आने के बाद से, जडेजा ने भारत के लिए 74 T20 मैच खेले, जिसमें 21.45 के औसत और 127.16 के स्ट्राइक-रेट से 515 रन बनाए, इसके अलावा मैदान पर 28 कैच लिए । गेंद के साथ, उन्होंने 29.85 की औसत और 7.13 की इकॉनमी रेट से 54 विकेट लिए।
रवींद्र जडेजा के T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास के बाद अब टीम इंडिया को एक अच्छे स्पिन ऑलराउंडर की तलाश होगी। इसके लिए ज्‍यादा माथापच्‍ची की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि अक्षर पटेल के रूप में एक तगड़े स्पिन ऑलराउंडर पहले से ही मौजूद हैं। अक्षर ने वर्ल्ड कप में भी काफी अच्‍छा प्रदर्शन किया है।

नए कोच के कंधों पर होगा उम्मीदों का भार

भारतीय टीम के T20 विश्व कप जीतने के साथ ही द्रविड़ का सफर टीम के साथ समाप्त हो गया था। द्रविड़ के कार्यकाल में भारत ने 11 साल का आईसीसी खिताब का सूखा खत्म किया।

राहुल द्रविड़ के जाने के बाद पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर भारतीय टीम के नए संभावित कोच माने जा रहे हैं। गौतम गंभीर 2007 और 2011 में चैंपियन बनने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। उनके पास आईपीएल में कोचिंग का अनुभव है, लेकिन टीम इंडिया की कोचिंग करना बिल्कुल अलग है, क्योंकि यहां 140 करोड़ लोगों की उम्मीदों और हर मैच में अच्छे प्रदर्शन का दबाव होता है।

जाते-जाते कोहली से क्या बोले द्रविड़?

 

द्रविड़ ने जाते-जाते विराट को नया चैलेंज भी दे दिया। टीम इंडिया की जीत के बाद आईसीसी ने जश्न की कई तस्वीरें, वीडियो पोस्ट किए और इसमें ही एक वीडियो आया टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से, जिसमें कप्तान रोहित, कोहली, द्रविड़ समेत सभी खिलाड़ी नजर आए। बस यहीं पर द्रविड़ का विराट को खास मैसेज फैंस की पकड़ में आ गया। राहुल द्रविड़ ने विराट से कहा- ‘तीनों व्हाइट पूरे हो गए हैं, अब एक रेड की बारी है, उसे भी पूरा करो।’

T20 World Cup : इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में पहुंचा भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *