Sachin Khilari ने शॉटपुट में जीता रजत पदक, पैरालंपिक 2024 में भारत को 21 वां मेडल

पेरिस पैरालंपिक में 7वें दिन शॉटपुट में भारत के सचिन खिलारी ने मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।1984 के बाद वह शॉटपुट में मेडल जीतने वाले पहले पुरुष भारतीय एथलीट बन गए हैं।

Written By : अभिनव कुमार | Updated on: September 4, 2024 5:49 pm

पेरिस पैरालिंपिक का आज सातवां दिन है। बुधवार (4th September) का पहला मेडल Sachin Khilari ने शॉटपुट में दिलाया। उन्होंने मेंस F46 कैटेगरी में सिल्वर जीता।

वर्ल्ड चैंपियन सचिन का 16.32 मीटर का थ्रो एफ46 कैटेगरी में किसी एशियाई द्वारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ थ्रो था। Sachin Khilari ने इससे पहले वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में एशियाई रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता था।
खिलारी का सिल्वर मेडल मौजूदा पैरा गेम्स में पैरा-एथलेटिक्स में आया 11वां मेडल है। उन्होंने पिछले साल चीन में हुए एशियन पैरा गेम्स में भी गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था। F46 कैटेगिरी उन एथलीटों के लिए है जिनके हाथ में कमजोरी, कमजोर मसल्स या हाथों के मूवमेंट में कमी होती है। इसमें एथलीट खड़े होकर प्रतिस्पर्धा करते हैं।

भारतीय खिलाड़ी आज एथलेटिक्स, शूटिंग और आर्चरी समेत कई खेलों में हिस्सा लेंगे।

फाइनल में Sachin Khilari का प्रदर्शन

पहला थ्रो- 14.72 मीटर
दूसरा थ्रो- 16.32 मीटर
तीसरा थ्रो- 16.15 मीटर
चौथा थ्रो- 16.31 मीटर
पांचवां थ्रो- 16.03 मीटर
छठा थ्रो- 15.95 मीटर

भारत मेडल टैली में 19वें नंबर पर

भारत अब तक 3 गोल्ड, 8 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है। 21 मेडल जीतकर भारत फिलहाल 19 वें नंबर पर है। चीन पहले, ब्रिटेन दूसरे और अमेरिका तीसरे नंबर पर है। भारतीय प्लेयर्स ने टोक्यो पैरालिंपिक में 19 मेडल जीते थे।

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकवीर :

1. अवनि लेखरा (शूटिंग)- गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)

2. मोना अग्रवाल (शूटिंग) ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)

3. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 100 मीटर रेस (135)

4. मनीष नरवाल (शूटिंग)- सिल्वर मेडल, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)

5. रुबीना फ्रांसिस (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर पेस्टल (SH1)

6. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 200 मीटर रेस (T35)

7. निषाद कुमार (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप (T47)

8. योगेश कथुनिया (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स डिस्कस थ्रो (F56)

9. नितेश कुमार (बैडमिंटन)- गोल्ड मेडल, मेन्स सिंगल्स (SL3)

10. मनीषा रामदास (बैडमिंटन) ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SU5)
11. थुलासिमथी मुरुगेसन (बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SU5)

12. सुहास एल यथिराज (बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल, मेन्स सिंगल्स (SL4)

13. शीतल देवी-राकेश कुमार (तीरंदाजी)- ब्रॉन्ज मेडल, मिक्स्ड कंपाउंड ओपन
14. सुमित अंतिल (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (एफ 64 वर्ग)

15. नित्या श्री सिवन (बैडमिंटन)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SH6)

16. दीप्ति जीवनजी (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 400m (T20)

17. मरियप्पन थंगावेलु (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स हाई जंप (T63)

18. शरद कुमार (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप (T63)

19. अजीत सिंह (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (F46)

20. सुंदर सिंह गुर्जर (एथलेटिक्स) ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (F46)

21. सचिन सरजेराव खिलारी (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स शॉट पुट (F46)

 

ये भी पढ़ें :Paralympics 2024 में भारत का 7 वां मेडल, Nishad Kumar ने जीता सिल्वर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *