Sambhal violence : विवाद का केंद्र संभल का जामा मस्जिद है। ये मस्जिद मंदिर को तोड़कर बाबर ने बनवाई थी ऐसा दावा किया गया है और इसे लेकर कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। कोर्ट के आदेश पर रविवार की सुबह डीएम और एसपी के साथ सर्वेक्षण के लिए टीम पहुंची थी।
जुट गई हजारों की भीड़, करने लगी पुलिस पर पथराव
टीम को देखते ही वहीं स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी। देखते ही देखते वहां हजारों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ मस्जिद में घुसने की जिद करने लगी। पुलिस ने रोका तो लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने भीड़ को भगाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज करके भीड़ को भगा दिया। इससे गुस्साई भीड़ ने वहां खड़े 3 चौपहिया और 5 दो पहिया वाहनों में आग लगा दी।
Sambhal violence : उपद्रवियों की गोली से पुलिस अधिकारी घायल
भीड़ और सुरक्षा बलों के बीच टकराव का ये सिलसिला तीन घंटे तक चलता रहा। इस दौरान भड़की हिंसा में तीन युवकों की मौत हो गई है। मुरादाबाद के पुलिस आयुक्त आंजनेय सिंह ने इसकी पुष्टि की है। तीन युवकों की मौत से शहर में तनाव का माहौल है। पुलिस का कहना है कि पुलिस ने हवाई फायरिंग की तो भीड़ से लोगों ने गोलियां चलाईं। सीओ अनुज चौधरी और एसपी के पीआरओ के पैर में गोली लगी है। एसपी समेत 15 पुलिसकर्मी घायल हैं।
सड़क से तीन ट्राली पत्थर हटाए गए, मृतकों के परिजनों का आरोप
गली की छतों से पुलिसकर्मियों पर इतने ज्यादा पत्थर फेंके गए कि सड़क से पत्थर हटाने के लिए तीन ट्रालियां मंगानी पड़ीं। मृत युवकों के नाम बिलाल अंसारी, नईम अहमद और नउमन है। मृतकोंं के परिजनों का कहना है कि पुलिस की गोली से युवकों की मौत हुई है जबकि पुलिस आयुक्त का कहना है कि हमलावरों की फायरिंग में ही युवकों की जान गई है। तीन महिलाओं सहित 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
इन युवकों की मौत के बाद तनाव का माहौल है। संभल में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। स्कूल-कॉलेज भी सोमवार को बंद रहेंगे। ए़डीजी रमित शर्मा और आईजी मुनिराजजी मौके पर पहुंचे हुए हैं।
ये भी पढ़ें :-झांसी में 10 नवजात शिशुओं की मौत और 17 की हालत गंभीर,उठ रहे सवाल
Now we ll go fellows arrived asking to cool down We have to race in the