आल टाइम हाई पर शेयर बाजार
देश के सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयरों में अचानक आई तेजी से शेयर मार्केट (share market) आज नई ऊंचाई पर पहुंच गया. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पहली बार 80 हजार के अंक के पार गया, जबकि निफ्टी (Nifty) 24,300 अंक के करीब पहुंच गया. ग्लोबल इंडेक्स में वेटेज बढ़ने की उम्मीद से एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) का शेयर बाजार (share market) रेकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 570 अंक की तेजी के साथ 80,039 अंक के रेकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 169 अंक की तेजी के साथ 24,292 अंक पर पहुंच गया.
HDFC के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी
सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी एचडीएफसी बैंक में देखने को मिली है. यह करीब तीन फीसदी तेजी के साथ 1,791.90 रुपये के नए रेकॉर्ड पर पहुंच गया. इसके साथ ही कोटक बैंक (Kotak Bank), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) और एमएंडएम (M&M) में तेजी रही जबकि टेक महिंद्रा (Techk Mahindra), टीसीएस (TCS), सन फार्मा (SUN Farma ), इन्फोसिस (Infosys) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में गिरावट रही.
NSE पर इन शेयरों में तेजी
एनएसई (NSE) पर ब्रिटानिया (Britannia), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK) और एक्सिस बैंक(AXIS BANK) में सबसे ज्यादा तेजी रही जबकि टाटा मोटर्स और अल्ट्राटेक सीमेंट में गिरावट दिख रही है. ब्रॉडर इंडेक्सेज की बात करें तो मिडकैप इंडेक्स में 0.53 फीसदी तेजी आई जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.68 फीसदी बढ़ गया. सेक्टरवाइज बात करें तो निफ्टी आईटी इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी में तेजी दिख रही है. निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी प्राइवेट बैंक, निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी मेटल में सबसे ज्यादा तेजी आई है. एचडीएफसी बैंक में विदेशी संस्थागत निवेशकों की शेयरहोल्डिंग 55 फीसदी से कम रह गई है. बाजार के जानकारों के मुताबिक इससे MSCI इनफ्लो में तेजी आने की उम्मीद है. अभी बैंक का MSCI EM इंडेक्स में वेट करीब 3.8 फीसदी है. लेकिन बैंक में एफआईआई होल्डिंग(FII Holding) के घटने से इसमें बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: –Share Market : 27 जून को लगातार तीसरे दिन सर्वकालिक ऊंचाई का रिकॉर्ड