खुलने के साथ ही शेयर बाजार में दिखी बड़ी तेजी
सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) खुलते ही सेंसेक्स में 2600 पॉइंट्स और निफ्टी 600 पॉइंट्स की बंपर तेजी के साथ ट्रेड किया. एग्जिट पोल में भाजपा की भारी जीत का अनुमान लगाया गया है. एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद शेयर मार्केट के विशेषज्ञों ने बाजार में शानदार तेजी आने की भविष्यवाणी की थी. जो आज सच हो गई है.
कमजोर रहने के अनुमान वाले शेयरों में भी तेजी
शेयर मार्केट के जानकारों ने कहा था कि सोमवार को शेयरों और सूचकांकों में जोरदार बढ़त देखने को मिलेगी. अधिकांश शेयर सप्ताह भर में 20 फीसदी तक बढ़ सकते हैं. जिन शेयरों को लेकर अब तक अनुमान लगाया गया है कि वे अगले तीन या छह महीनों में कमजोर स्थिति में रहेंगे, वे भी अब तेजी के साथ बढ़ सकते हैं.
स्थायी सरकार की संभवना ने बाजार को दी तेजी
एग्जिट पोल में मोदी सरकार को तीसरी बार सरकार बनाने का मौका मिलता देख शेयर बाजार में तूफानी तेजी आ गई है. लोकसभा चुनाव 2024 का एग्जिट पोल आने के बाद शेयर बाजार में निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई पर है. निफ्टी ने अभी तक का सबसे बड़ा उछाल हासिल किया है. विशेषज्ञों का मानना है कि एग्जिट पोल में तीसरी बार मोदी सरकार बनता देख और र स्थिर सरकार की संभावना को देखते हुए शेयर मार्केट में ये उछाल आया है.
Exit Poll के मुताबित रहा चुनाव परिणाम तो और आएगी तेजी
बाजार के जानकारों का कहना है कि चार जून के नतीजे भी एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक रहे तो शेयर बाजार चार तारीख और पांच तारीख को भी अपने ऑल टाइम हाई पर रहेगा.अगर ऊपर चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो अडानी पोर्ट, अडानी एंटरप्राइज, पावर ग्रिड, श्रीराम फाइनेंस और एनटीपीसी के शेयर आज के टॉप परफॉर्मर हैं। इस तरह अडानी समूह के शेयरों के अलावा भी तेजी से बढ़ रहा भाव।