Share Market में दो दिनों की उछाल से निवेशकों की संपत्ति 21 लाख करोड़ बढ़ी

केंद्र में एक बार फिर मजबूत सरकार बनने की खबर के बाद शेयर बाजार में दो दिनों की मजबूती आने से गुरुवार को निवेशकों की पूंजी में 13.22 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा का इजाफा हुआ है। वहीं, दो दिनों में निवेशकों की संपत्ति में 21 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो चुका है।

Written By : पी. शंकर | Updated on: June 7, 2024 6:26 am

लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद आई गिरावट से शेयर बाजार उबर रहा है। केंद्र में एक बार फिर मजबूत सरकार बनने की खबर के बाद शेयर बाजार में दो दिनों की मजबूती आने से गुरुवार को निवेशकों की पूंजी में 13.22 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा का इजाफा हुआ है।

दो दिनों में निवेशकों की संपत्ति में 21 लाख करोड़ रुपये का इजाफा

शेयर बाजार में जारी सकारात्मक रूख के कारण बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) दो दिनों में 21,05,298.11 करोड़ रुपये बढ़कर 4,15,89,003.38 करोड़ रुपये (4.98 लाख करोड़ डॉलर) हो गया है। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के दिन शेयर बाजार में करीब छह फीसदी की भारी गिरावट आई थी। इससे एक ही दिन में निवेशकों के 31 लाख करोड़ रुपये डूब गए थे, लेकिन उसके बाद सुधार आने से दो कारोबारी सत्रों में करीब 21 लाख करोड़ रुपये की भरपाई हो चुकी है।

बीएसई का सेंसेक्‍स एक बार फिर 75 हजार अंक के पार पहुंचा

बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के अंत में 692.27 अंक उछलकर 75,074.51 अंक पर बंद हुआ है। हालांकि, कारोबार के दौरान एक समय यह 915.49 अंक बढ़कर 75,297.73 अंक पर पहुंच गया था। इस तरह मंगलवार की भारी गिरावट के बाद दो दिनों में बीएसई का सेंसेक्‍स 2,995.46 अंक बढ़ गया। वहीं, निफ्टी भी 201 अंक की बढ़त के साथ् 22,821 के स्तर पर बंद हुआ।

मोदी को नेता चुने जाने के बाद निवेशकों का बाजार पर भरोसा बढ़ा

राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को बहुमत मिलने और नरेंद्र मोदी को गठबंधन दल का नेता चुना जाने के बाद निवेशकों का शेयर बाजार पर भरोसा बढ़ा है। अब निवेशक फिर खरीदारी कर रहे हैं, इससे शेयर बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक नरेंद्र मोदी 8 जून, 2024 को लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले लोकसभा चुनाव के नतीजों के रुझान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ‘एग्जिट पोल’ में अनुमान से कम सीट मिलने की खबरों के बीच शेयर बाजार में आई भारी गिरावट से निवेशकों के 31 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा की पूंजी डूब गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *