Share Market का मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर पार, मात्र इतने समय में बढ़ा 20 फीसद

घरेलू शेयर बाजार ने मंगलवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच 5 ट्रिलियन डॉलर (करीब 416 लाख करोड़) का आकड़ा छू लिया। शेयर बाजार ने ये नई उपलब्धि‍ ऐसे समय में हसिल की है, जब विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) भारत के मार्केट से अपना पैसा निकाल रहे हैं।

Written By : पी. शंकर | Updated on: May 21, 2024 5:13 pm

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बीच शेयर बाजार (Share Market) ने नया मुकाम हासिल किया है। घरेलू शेयर बाजार ने मंगलवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच 5 ट्रिलियन डॉलर (करीब 416 लाख करोड़) का आकड़ा छू लिया। शेयर बाजार ने ये नई उपलब्धि‍ ऐसे समय में हसिल की है, जब विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) भारत के मार्केट से अपना पैसा निकाल रहे हैं।

शेयर बाजार का मार्केट कैप पांच ट्रिलियन डॉलर के पहुंचा पार

बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (Market capitalization) पहली बार (5 Trillion Dollars) पांच लाख करोड़ डॉलर के पार पहुंच गया। बीएसई मंच पर उपलब्‍ध आंकड़ों के मुताबिक कारोबार के अंत में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैप 4,14,62,306.56 करोड़ रुपये (4.97 लाख करोड़ डॉलर) रहा। ये इसका अबतक का उच्चतम स्तर है।

दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा मार्केट कैप वाला देश बना भारत

दलाल स्ट्रीट को 29 नवंबर, 2023 के 4 ट्रिलियन डॉलर से 21 मई को 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने में 6 महीने से भी कम समय लगा। इसके साथ ही भारत, हांगकांग, जापान, चीन और अमेरिका के बाद दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा बाजार पूंजीकरण वाला देश बन गया है। पिछले साल 29 नवंबर को बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार चार लाख करोड़ डॉलर पर पहुंचा था। वहीं तीन लाख करोड़ डॉलर के मुकाम पर पहली बार 24 मई, 2021 को बाजार पहुंचा था। बाजार मूल्यांकन 10 जुलाई, 2017 को पहली बार दो लाख करोड़ डॉलर पर पहुंचा था, जबकि इसने 28 मई, 2007 को एक लाख करोड़ डॉलर का आंकड़ा छुआ था।

क्या होता है मार्केट कैपिटलाइजेशन

बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) किसी भी कंपनी के टोटल आउटस्टैंडिंग शेयरों यानी वे सभी शेयर जो उसके शेयरहोल्डर्स के पास हैं, की वैल्यू होता है। इसका कैलकुलेशन कंपनी के जारी शेयरों की टोटल नंबर को स्टॉक की प्राइस से गुणा करके किया जाता है। मार्केट कैप का इस्तेमाल कंपनियों के शेयरों को कैटेगराइज करने के लिए किया जाता है।

उल्‍लेखनीय है कि शेयर बाजार में पिछले कुछ महीनों से तेजी का दौर चल रहा है। वर्ष 2024 में ही अब तक बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,713.05 अंक यानी 2.37 फीसदी तक चढ़ चुका है। इससे पहल सेंसेक्स ने 9 अप्रैल, 2024 को 75,124.28 अंक का अबतक का उच्चतम स्तर को छुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *