Share Market : मंदी और युद्ध की आहट से बाजार औंधे मुंह गिरा, निवेशकों के 15 लाख करोड़ डूबे

अमेरिका में मंदी की आशंका और मिडिल ईस्ट में युद्ध की आहट का असर भारतीय Share Market पर देखने को मिला है. सेंसेक्स 2,600 अंक गिरकर 78,000 के करीब पहुंच गया. निवेशकों के 15 लाख करोड़ रुपये डूब गए.

शेयर बाजार हुआ धड़ाम, निवेशकों के डूबे 15 लाख करोड़
Written By : संतोष कुमार | Updated on: August 5, 2024 1:40 pm

Share Market हुआ धड़ाम
अमेरिका में मंदी की आशंका और मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने से घरेलू शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स में 2,600 अंकों की गिरावट हुई है. निफ्टी में भी 500 अंक से अधिक की गिरावट आई है. HCL टेक और टाइटन के शेयरों में 9 फीसदी से अधिक गिरावट दर्ज की गई है.

सेंसेक्स 3 और निफ्टी 2 फीसद गिरावट के साथ खुले

शुरुआती कारोबार में सेसेंक्स करीब 3 फीसदी गिरावट के साथ 78,580.46 अंक पर आ गया जबकि निफ्टी 50 भी करीब दो फीसदी गिरावट के साथ 24,277.60 अंक पर आ गया. सभी बड़े शेयरों में भारी बिकवाली के से निफ्टी भी 24,300 अंक से नीचे आ गया. इस गिरावट से BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 10.24 लाख करोड़ रुपये घटकर 446.92 लाख करोड़ रुपये रह गया.

सभी बड़े सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. स्मॉल और मिडकैप स्टॉक्स में ज्यादा गिरावट आई है. बाजार के जानकारों के मुताबिक अमेरिकी इकॉनमी में सॉफ्ट लेंडिंग की संभावना कम होने और मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने से भी निवेशकों में खलबली मची हुई है. जापान के बाजारों में भी भारी गिरावट आई है.

अमेरिका में मंदी की आशंका

अमेरिका में शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में एक बार फिर मंदी की आशंका पैदा हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में जुलाई में जॉब ग्रोथ में गिरावट आई है.

मिडिल ईस्ट में तनाव का असर

मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने से भी शेयर बाजार में गिरावट आयी है. ईरान ने हमास के मुखिया इस्माइल हानिया की मौत का बदला इजरायल से लेने की कसम खाई है. हानिया ईरान के नव निर्वाचित राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में शामिल होने आए थे.इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई. ईरान और इजरायल के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच अमेरिका ने उस इलाके में अपनी सैन्य मौजूदगी बढ़ा दी है. जिससे दुनियाभर के निवेशकों में खलबली मची हुई है.

ये भी पढ़ें :-Share Market में सबसे बड़ा उछाल…सेंसेक्स 80 हजार के पार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *