Oman Ship Accident : ओमान (Oman) में बड़ा हादसा हो गया है। यहां से एक ऑयल टैंकर (Oil Tanker) समुद्र के रास्ते से यमन (Yemen) की ओर जा रहा था। इस दौरान अचानक समुद्र के बीच पहुंचने के बाद मौसम और पानी के बहाव में बदलाव आने के कारण अचानक ऑयल टैंकर (Oil Tanker) समुद्र में ही पलट गया। टैंकर (Tanker ) में कुल 16 क्रू मेंबर तैनात थे। इनमें 13 भारतीय (Indians ) भी शामिल हैं। रेस्क्यू टीम (Rescue Team) लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है।
13 भारतीय (Indians ) और 3 श्रीलंका (Srilankans) के हैं क्रू मेंबर्स
ओमान (Oman) में कॉमोरेस के झंडे वाले तेल के टैंकर (Oil Tanker) प्रेस्टीज फालकन (Prestige Falcon) के दल में कुल 16 लोग सवार थे। इनमें 13 भारतीय थे जबकि तीन लोग श्रीलंका से थे। जहाज ओमानी बंदरगाह दुकम के पास से रास मदरका (Ras Madrakah) से 25 समुद्री मील दूर जाकर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर पलट ने के साथ सभी क्रू मेंबर्स (Crew Members) गहरे पानी में गुम हो गए।
MSC ने दी जानकारी
सल्तनत के मेरीटाइम सिक्योरिटी सेंटर (MSC) ने इस घटना की जानकारी दी है। एमएससी (Maritime Security Centre) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Social Media Platform X) पर एक पोस्ट में कहा कि कोमोरोस झंडे वाला एक तेल टैंकर (Comoros Flanged Oil Tanker) रास मदरकाह (Ras Madrakah) से 25 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व (South-East) में दुकम बंदरगाह (Port of Duqm) शहर के पास पलट गया है।
A Comoros flagged oil tanker capsized 25 NM southeast of Ras Madrakah. SAR Ops initiated with the relevant authorities. #MaritimeSecurityCentre
— مركز الأمن البحري| MARITIME SECURITY CENTRE (@OMAN_MSC) July 15, 2024
कहां है दुकम बंदरगाह (Port of Duqm)
दुकम का बंदरगाह (Port of Duqm) ओमान के दक्षिण-पश्चिमी (South West) तट पर स्थित है, जो सल्तनत की प्रमुख तेल और गैस खनन परियोजनाओं के करीब है, जिसमें एक प्रमुख तेल रिफाइनरी (Oil Refinary ) भी शामिल है, जो Duqm के विशाल औद्योगिक क्षेत्र का हिस्सा है और जो ओमान की सबसे बड़ी एकल आर्थिक परियोजना है।
ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024 :देखें क्या है BCCI का घरेलू क्रिकेट को लेकर बड़ा फैसला?