शिवसेना का शक्ति प्रदर्शन, उद्धव का दावा…गिर जाएगी मोदी सरकार

महाराष्ट्र में शिव सेना (Shiv Sena UBT) के 58वें स्थापना दिवस पर मुंबई में शिव सेना ने शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान शिव सेना (UBT) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने केद्र की मोदी सरकार (Modi government) के साथ ही महाराष्ट्र की महयुती गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.साथ ही मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर भी तंज कसा.

शिव सेना के स्थापना दिवस पर उद्धव ठाकरे का शक्ति प्रदर्शन
Written By : संतोष कुमार | Updated on: June 20, 2024 8:30 am

गिर जाएगी मोदी सरकार: उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना यूबीटी (Shiv Sena UBT) के प्रमुख उद्धव (Uddhav Thackeray) ठाकरे ने पार्टी के 58वें स्थापना दिवस पर सरकार पर जमकर हमले किए. उद्धव ठाकरे ने स्थापना दिवस पर मुंबई में शक्ति प्रदर्शन किया और कहा कि कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गिर जाएगी. केंद्र में हम इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएंगे. उद्धव ने लोकसभा चुनाव में वोट देने लिए हिंदू, मुलसमान, सिख, दलित और सभी लोगों का धन्यवाद किया.

बीजेपी और सीएम शिंदे को ठाकरे को चुनौती

उद्धव ठाकरे ( Uddhav Thackeray) ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी को तोड़ना, सरकार गिराना, दूसरी पार्टी के नेताओं को तोड़कर मंत्री बनाना लोकतंत्र की हत्या करने वाला ये नक्सलवाद है. ठाकरे ने कहा कि शिंदे और बीजेपी को चुनौती देता हूं कि अगर दम है तो बिना शिवसेना (Shiv Sena) की फोटो लगाए मेरे सामने चुनाव लड़ें.

उद्धव ने राज ठाकरे पर भी कसा तंज

शिव सेना (Shiv Sena) के शक्ति प्रदर्शन के दौरान उद्धव ठाकरे ने अपने चचेरे भाई औऱ MNS प्रमुख राज ठाकरे पर तंज कसा. लोकसभा चुनाव में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “बिना शर्त” समर्थन दिया था. इस पर तंज कसते हुए कसते हुए ठाकरे ने कहा कि कुछ लोगों ने “बिना शर्ट” समर्थन दिया, यानी पूरी तरह शर्ट उतारकर समर्थन दिया था.

पीएम को दिया अभी से प्रचार करने की चुनौती

महाराष्ट्र में इसी साल चुनाव होने हैं. उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि वे अभी से चुनाव प्रचार करें. उन्होंने बिना किसी का नाम चुराए और बिना किसी के पिता का सहारा लिए चुनाव प्रचार करने की चुनौती दी. उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन ( NDA) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। इस वजह से INDI गठबंधन का प्रमुख घटक बने शिवसेना ((Shiv Sena UBT) के हौसले बुलंद हैं और इसके प्रमुख उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *