श्री रामलीला महासंघ का फ्री बिजली-पानी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन

श्री रामलीला महासंघ ने पूरी दिल्ली में राम लीला के आयोजन के लिए दिल्ली सरकार से मुफ्त बिजली और पानी की मांग की, उन्होंने इसके लिए धरना भी किया।

Written By : अभिनव कुमार | Updated on: September 9, 2024 7:43 am

Shri Ram Leela Mahasangh के आह्वान पर पुरानी दिल्ली के नेशनल क्लब फतेहपुरी दिल्ली में रामलीला कमेटियों के प्रतिनिधियों ने सभी राम लीलाओं के लिए फ्री बिजली और पानी की मांग को लेकर धरना- प्रदर्शन किया। राजधानी की लीला कमेटियों के प्रतिनिधियों ने सरकार से रामलीलाओं के लिए फ्री बिजली और पानी देने की मांग का बैनर और नारे लिखे तख्तियां के साथ प्रदर्शन किया।इसका नेतृत्व महासंघ के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने किया।

महासंघ के अध्यक्ष अर्जुन कुमार जी ने कहा सरकार हर साल कांवड़ कैंप, छठ पूजा आयोजन और हज यात्रियों के लिए लगने वाले शिविरो में फ्री पानी, फ्री बिजली , टेंट, फर्नीचर, मोबाइल टॉयलेट से लेकर सुरक्षा भी प्रदान करती है, लेकिन राम काज करने और प्रभु श्री राम का संदेश जन- जन तक ले जाने का पुनीत कार्य कर रही रामलीलाओं से इसके लिए सौ फीसदी चार्ज लिया जाता है।

अर्जुन कुमार ने यह भी बताया कि दिल्ली के पूर्व सभी मुख्यमंत्री की ओर से दिल्ली की रामलीलाओं को बिजली पानी मुफ्त का आश्वासन मिलता रहा है लेकिन किसी भी मुख्यमंत्री ने यह वादा पूरा नहीं किया लेकिन दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री  मदनलाल खुराना ने रामलीलाओं के लिए बिजली कमर्शियल से घरेलू दर पर उपलब्ध कराई थी। उनके बाद दिल्ली की रामलीला पर बिजली कंपनियों ने फिर से कमर्शियल दरों से चार्ज लेना शुरू कर दिया।

Shri Ram Leela Mahasangh के महासचिव सुभाष गोयल के अनुसार मुगल काल से दिल्ली की एक रामलीला कमेटी को सरकार द्वारा बिजली, ग्राउंड और पानी फ्री दिया जाता है, फिर दूसरी रामलीला कमेटियों के साथ सोतेला व्यवहार क्यों, इस लीला कमेटी की तर्ज पर दिल्ली सरकार को दूसरी सभी लीला कमेटियों को भी बिजली पानी फ्री मिलना चाहिए। इस मांग को लेकर हमने कई बार दिल्ली सरकार को ज्ञापन दिया, लेकिन हमे हर बार आश्वासन ही मिलता रहा है। अपनी इस आवाज शांतिपूर्वक ढंग से सरकार तक पहुंचाने के लिए यह धरना- प्रदर्शन किया गया।

श्री रामलीला महासंघ की ओर से शीघ्र ही दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलकर उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराने का निर्णय भी लिया गया।

इस धरना प्रदर्शन में विभिन्न लीला कमेटियों से जत्थेदार अवतार सिंह, जोगिंदर पाल, मानसी अरोड़ा, गौरव सूरी, लोकेश बंसल , राजकुमार कश्यप, प्रशांत मलिक, मुकुल गुप्ता ,अशोक कटारिया, यश झा, मदन अग्रवाल, नवल किशोर गुप्ता, राज कुमार गुप्ता, सुधीर झा आदि शामिल हुए।

ये भी पढ़ें:-भारत का Paris Paralympics अभियान 7 स्वर्ण और कुल 29 पदकों के साथ हुआ समाप्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *