गुरुवार, 11 जुलाई को पुलिस द्वारा SpiceJet की एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उसने सुरक्षा जांच में हुए विवाद के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के एक जवान को थप्पड़ मार दिया था। इस घटना पर Spicejet का भी जवाब आया है । उनका कहना है कि महिला कर्मचारी का यौन उत्पीड़न हुआ है और वो इस मामले में पूरी तरह से कर्मचारी के साथ हैं।
महिला SpiceJet Airlines में फूड सुपरवाइज़र हैं। वो 11 जुलाई की सुबह 4 बजे एयरपोर्ट में ‘वीकल गेट’ से अंदर आ रही थीं। इसी समय सहायक उप-निरीक्षक (ASI) गिरिराज प्रसाद ने उन्हें उस गेट पर रोक दिया और कहा कि उन्हें वहां से जाने की अनुमति नहीं है।
सीआईएसएफ जवान को जड़ा थप्पड़
गिरिराज ने कहा है कि अनुराधा जयपुर एयरपोर्ट के अंदर एयर साइड में व्हीकल गेट से एंट्री करना चाहती थीं। इस पर उन्होंने उसे रोका और स्क्रीनिंग कराने के लिए कहा। क्रू मेंबर ने महिला स्टाफ नहीं होने का हवाला देकर स्क्रीनिंग करवाने से साफ इनकार कर दिया। जब उसने महिला स्टाफ नहीं होने की बात की तो गिरिराज ने एयरपोर्ट कंट्रोल के अधिकारियों को वायरलेस पर मैसेज भेजकर महिला स्टाफ को बुलाने के लिए कहा। इस बात पर ही क्रू मेंबर भड़क गई और बहस करने लगी।
STORY | SpiceJet employee slaps CISF man in argument over security check at Jaipur airport, arrested
READ: https://t.co/snXzE4ANsx
VIDEO:
(Source: Third Party) pic.twitter.com/MdfwNVKtDA
— Press Trust of India (@PTI_News) July 11, 2024
दोनों के बीच में खूब बहस होने लगी। इसके थोड़ी देर बाद ही महिला स्टाफ में से पूनम कुमार गेट पर पहुंची और अनुराधा को समझाने की कोशिश करने लगीं। देखते ही देखते वह इतना गुस्सा हो गई कि उन्होंने सीआईएसएफ कर्मी के गाल पर थप्पड़ मार दिया। इसके तुरंत बाद उन्हें हिरासत में ले लिया।
Spicejet ने CISF पर लगाया आरोप
SpiceJet के प्रवक्ता का कहना है कि जयपुर हवाई अड्डे पर हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन स्टील गेट पर एक कैटरिंग वाहन को एस्कॉर्ट करते समय उनके एयरलाइंस की महिला सुरक्षा स्टाफ को सीआईएसएफ कर्मियों की अनुचित और अस्वीकार्य भाषा का सामना करना पड़ा है। जबकि उनके पास भारत के नागरिक उड्डयन सुरक्षा नियामक ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी द्वारा जारी वैध हवाईअड्डा प्रवेश पास था। ऐसे में अब SpiceJet अपनी महिला कर्मचारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के इस गंभीर मामले में तत्काल कानूनी कार्रवाई के लिए थाने में शिकायत दी है। प्रवक्ता ने बताया कि स्पाइसजेट की महिलाकर्मी को CISF के ASI ने घर आकर मिलने को कहा था।
ये भी पढ़ें:- Ex Agniveers: पूर्व अग्निवीरों को आरक्षण के साथ मिलेंगे ये लाभ भी