शेयर बाजार हुआ बम-बम…ऑल टाइम हाई पर Nifty

शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है.मंगलवार को शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए सेंसेक्स 85 हजार के पार पहुंच गया, शुरुआत में बाजार गिरावट के साथ खुला था फिर संभलते हुए इसने नया रिकॉर्ड बनाया और सेंसेक्स 85 हजार के पार पहुंच गया.

शेयर बाजार 85,000 के पार
Written By : संतोष कुमार | Updated on: September 24, 2024 12:52 pm

बाजार में जारी है तेजी का दौर

भारतीय शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है. मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार (Stock Exchange) सपाट खुला. बाजार खुलते समय BSE का सूचकांक (BSE Sensex) निगेटिव था, लेकिन शुरुआती कारोबार के बाद बाजार के मुख्य सूचकांक रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. सुबह करीब के कारोबार में सेंसेक्स और Nifty ने क्रमश: 85,052 और 25,978 का नया ऑल-टाइम हाई बनाया.

सुबह गिर कर खुला बाजार

बीएसई में मंगलवार को कारोबार की शुरुआत के समय 84860.73 अंक पर खुला. यह एक दिन पहले 84928.61 अंक पर बंद हुआ था. मतलब कि आज सेंसेक्स निगेटिव खुला था. लेकिन 10 बजे से पहले ही यह पॉजिटिव हो गया. सुबह 09.51 बजे तो सेंसेक्स 85,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर पार करते हुए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. सुबह 10:51 बजे सेंसेक्स 24.63 अंक या 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,953 पर था.

बाजार का रुझान सकारात्मक

शुरुआती कारोबार बाजार में रुझान सकारात्मक बना हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 1388 शेयर हरे निशान और 758 शेयर लाल निशान पर थे. छोटे और मझोले शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है. Nifty मिडकैप 100 इंडेक्स 137 अंक या 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,838 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 43 अंक या 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,592 पर था. NSE पर ऑटो, फार्मा, मेटल, मीडिया, एनर्जी, इन्फ्रा, पीएसई, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर थे.

शेयर बाजार में टॉप गेनर्स

IT, PSU ,बैंक, फिन सर्विस, FMCG और रियल्टी में दबाव के साथ कारोबार हो रहा था. सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स और एनटीपीसी टॉप गेनर्स थे.

ये रहे टॉप लूजर्स

बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, एचयूएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, विप्रो और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर्स थे। एशिया के ज्यादातर बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। टोक्यो, शंघाई, हांगकांग, बैंकॉक, सोल और जकार्ता सबसे ज्यादा बढ़ने वाले बाजार हैं.

ये भी पढ़ें:Cyber Fraud गैंग के तीन गिरफ्तार, शेयर बाजार से अच्छे रिटर्न के नाम पर करते थे ठगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *