MP के रतलाम जिले में गणेश चतुर्थी के दिन हुई Stone pelting, गिरफ्तारी से माहौल तनावपूर्ण

गणेश चतुर्थी के अवसर पर मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के मोचीपुरा क्षेत्र में शनिवार रात दो गुटों के बीच पत्थरबाजी की घटना हुई और वह भी पुलिस की मौजूदगी में। पुलिस ने अब तक 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शेष की तलाश जारी है।

Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: September 8, 2024 8:29 pm

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के मोचीपुरा क्षेत्र में शनिवार रात दो गुटों में Stone pelting  की घटना सामने आई । सबसे चौकानें वाली बात रही  कि पूरी घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई ।भीड़ को तितर – बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े । तमाम कोशिशों के बाद रात 12 बजे मामला शांत हुआ। वारदात से दो घंटे पहले रात 8:30 भी भगवान गणेश जी की प्रतीमा लेकर जाने के दौरान कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया था।  घटना के बाद पुलिस ने करीब 200 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया और तीन लोग-लखन रजवानिया, किन्नर गुरू काजल और महेंद्र सोलंकी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई । शेष की तलाश जारी है

एफाआईआर में किन – किन का नाम दर्ज है

लखन रजवानिया, किन्नर गुरु काजल, रवि शर्मा, महेंद्र सोलंकी, जलज सांखला, रवि सेन, विजय प्रजापति, नितेश, मुकेश बंजारा, मंथन भोंसले, अमन जैन, जयदीप गुर्जर और अजू बरगुंडा ।

यह है मामला

घटना शनिवार रात 8:30 की है जब मोचीपुरा क्षेत्र के कुछ लोग भगवान गणेश जी प्रतीमा लेकर मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रहे थे । तभी कुछ दूर जाने के बाद कहीं से एक पत्थर गणेश जी की प्रतीमा को पार करते हुए निकला और पास में खड़ी कार पर आ गिरा । उसके बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया , लोग Stone Pelting करने वाले गिरोह को ढूंढने लगे । लेकिन कुछ पता नहीं चला । इसलिए आधे घंटे बाद रात 9 भगवान गणेश की प्रतीमा स्थापित करने के बाद सभी स्थानीय निवासी हिंदू संगठनों के साथ मिलकर पुलिस स्टेशन पहुंचे और मामला दर्ज कराया । सभी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग करते हुए  थाने को चारों तरफ से घेर लिया।

पुलिस पर भी Stone pelting  हुई

रात 11 बजे पुलिस हिंदू संगठनों के साथ मोचीपुरा पहुंची । कुछ दूर चलने के बाद इलाके में फिर से पत्थरबाजी होने लगी और वह भी पुलिस पर । उसके बाद दोनों तरफ से लगातार पत्थरबाजी होती रही । लेकिन कुछ देर बाद पत्थरबाजी इतनी बढ़ गई कि पुलिस ने भीड़ को तितर- बितर करने के लिए पहले लाठी – डंडे चलाएं , उसके बाद न मानने पर आंसू गैस के गोले भी दागे । रात 12 बजे तक पूरा इलाका शांत हो पाया ।

विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री ने क्या कहा

वीएचपी के जिला मंत्री गौरव शर्मा ने कहा कि वे करीब 15- 20 साल से मुस्लिम इलाकों में कार्यक्रम करते आए हैं और हर बार यहां उनके ऊपर पत्थरबाजी होती है लेकिन अब हम बर्दाशत नहीं करेंगे और पुलिस से आग्रह है कि जिसने भी पत्थर चलाया है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई की जाए।

Stone Pelting पर पुलिस का बयान

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि हमनें हंगामा करने वाले 200 से ज्यादा लोगों पर मामला दर्ज कर तीन को जेल भी भेज दिया  और शेष की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें :–

Patna Crime : अपराधियों का उत्पात, दो भाइयों समेत 3 गोली मारी, एक की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *