Suicide की यह घटना घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर थाना क्षेत्र की है, जहां सतीश सोनी उम्र 30 वर्ष नामक युवक ने रात करीब 10:00 बजे पत्नी और भाई मुकेश से दुखी होकर ससुराल में अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली ली। ससुराल जाने से पहले घर में सुसाइड नोट भी छोड़ा था और अपने दोस्त शैलेंद्र उर्फ विक्की को व्हाट्सएप पर अपनी 3 साल की बेटी टीशा की जिम्मेदारी और उसके नाम से बीमा करवाने को कहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुसाइड नोट बरामद किया जिसमें पारिवारीक कलह घटना की वजह बनी, शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
यह है मामला
घटना गोमती नगर थाना क्षेत्र की है जहां सतीश सोनी नामक युवक अपनी पत्नी और 3 साल की बेटी टीशा के साथ हंसी-खुशी रह रहा था। सतीश पेशे से ट्रांसपोर्टर था, और सब कुछ सामान्य तरीके से चल रहा था। लेकिन कुछ समय से उसका धंधा ठीक नहीं चल रहा था। इस वजह से वह आर्थिक तंगी से गुजर रहा था, सतीश ने मुकेश के नाम से 6 साल पहले गाजीपुर थाना क्षेत्र के सी -ब्लॉक हनुमान मंदिर के पास जमीन खरीदी थी, जिस पर वह घर बनवा रहा था। पैसे की तंगी से वह उसे बेचने का निश्चय करते हुए भाई मुकेश से पावर ऑफ अटॉर्नी लेने के लिए कागजात तैयार करने को कहा, लेकिन मुकेश ने सतीश से पहले जमीन के पैसे चुकाने को कहा जिससे दोनों में विवाद होने लगा।
कोई साथ नहीं दिया तो हो गया अवसाद का शिकार
उसके बाद जब यह बात सतीश की पत्नी को पता चली तो वह भी उससे लड़ाई- झगड़ा करके मायके चली आई। इन हालात में सतीश का कोई साथ देने वाला नहीं बचा, जिससे वह डिप्रेशन में रहने लगा और बड़ा कदम उठाते हुए ससुराल पहुंचकर लाइसेंसी पिस्टल से अपने मुंह में गोली मारकर Suicide कर लिया।
पुलिस का बयान
ईस्ट जोन के डीसीपी शशांक सिंह ने बयान देकर बताया कि उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, और आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें :-
Couple Suicide: सर्राफा कारोबारी ने पत्नी संग कर ली आत्महत्या, सुसाइड नोट यहां से पता चली वजह