फिल्म जाट में इसके सितारों ने अपनी-अपनी भूमिका से जुड़े मीडिया के सवालों का जवाब दिया। बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये था। दो साल पहले सनी देयोल की फिल्म गदर-2 आई थी और बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफल रही थी। उसके बाद से ही इस फिल्म का इंतजार किया जा रहा था।
संवाददाता सम्मेलन में सनी देओल ने कहा कि इससे पहले वे एक दूसरी कहानी पर काम करने की सोच रहे थे लेकिन तभी टीम के सदस्यों ने कहा कि एक और कहानी आई है। जब इस कहानी तो सुना तो इस फिल्म की कहानी उन्हें बहुत अच्छी लगी और इस फिल्म की कहानी को सुनते ही उन्होंने इसके लिए हामी भर दी। सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह जैसे सितारों से सजी और बहुत जल्द सिनेमाघरों तक पहुंचने वाली फिल्म ‘जाट’ की कहानी एक सुदूर तटीय ग्रामीण जीवन पर आधारित है, जहां एक क्रूर अपराधी रणतुंगा स्थानीय लोगों को आतंकित और प्रताड़ित करता है। उस क्रूर अपराधी की आपराधिक प्रवृति से ग्रामीण भारी परेशानी में हैं और उसे सबक सिखने का अवसर नहीं मिलने की पीड़ा से ग्रस्त रहते हैं। अंतत: उस अपराधी के काले और खूंखार कारनामों से त्रस्त होकर ग्रामीण उसे सबक सिखाने का बीड़ा उठा लेते हैं।
गोपीचंद मालिनेनी लिखित और निर्देशित और माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री की ओर से निर्मित इसी फिल्म का प्रमोशन करने के सिलसिले में पिछले दिनों सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह दिल्ली पहुंचे थे। नेहरू प्लेस स्थित पीवीआर आईनॉक्स सत्यम में आयोजित प्रमोशन कार्यक्रम में ये सभी कलाकार न केवल मीडिया से मुखतिब हुए, बल्कि अपनी फिल्म के बारे में जानकारी देने के साथ मीडिया के सवालों का भी जवाब दिया। बता दें कि यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें :-प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे फिल्म ‘अकाल : द अनकॉन्क्वेर्ड’ के सितारे