स्वच्छ सर्वेक्षण अवॉर्ड 2024-25 में एक बार फिर इंदौर (Indore) ने पहला स्थान हासिल कर अपनी बादशाहत कायम रखी, वहीं सूरत (Surat) दूसरे और नवी मुंबई (Navi Mumbai) तीसरे स्थान पर रहा। इस वर्ष देश के 75 शहरों को 74 अवॉर्ड चार कैटेगरी में बांटे गए। शहरों की आबादी के हिसाब से उन्हें अलग-अलग श्रेणियों में रखा गया। स्वच्छ सर्वेक्षण में इस साल ‘सुपर स्वच्छ लीग’ (Super Swachh League) को भी एक नई श्रेणी के रूप में शामिल किया गया है। सुपर लीग में सिर्फ उन्हीं 23 शहरों को रखा गया, जो अब तक हुए सर्वेक्षणों में पहले, दूसरे या तीसरे स्थान पर रहे हैं। 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में अहमदाबाद (Ahmedabad) पहले, भोपाल (Bhopal) दूसरे और लखनऊ (Lucknow) तीसरे स्थान पर रहा। इस सर्वेक्षण के मूल्यांकन में 14 करोड़ नागरिकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने “कम उपयोग करें, पुनः उपयोग करें, पुनर्चक्रण करें” (रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकल – 3 आर) (Reduce, Reuse, Recycle – 3Rs) दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के मंत्रालय के रुख की सराहना की। राष्ट्रपति ने कहा कि स्वच्छता भारत की संस्कृति का हमेशा से ही अभिन्न अंग रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कहा करते थे, “स्वच्छता ईश्वर भक्ति के बाद आती है।”
3-10 लाख आबादी वाले सूपर लीग शहरों में नोएडा (Noida) ने पहला, चंडीगढ़ (Chandigarh) ने दूसरा और मैसूर (Mysuru) ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC), तिरुपति, वीटा, सासवड, पंचगनी और पाटन जैसे शहरों को अपनी-अपनी श्रेणियों में पुरस्कार मिले।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) को सर्वश्रेष्ठ गंगा (Ganga) पुरस्कार और सिकंदराबाद को सर्वश्रेष्ठ छावनी बोर्ड पुरस्कार से नवाजा गया। ग्रेटर विशाखापत्तनम नगर निगम (जीवीएमसी), विशाखापत्तनम, जबलपुर और गोरखपुर को सफाई कर्मचारियों को मान-सम्मान प्रदान करने के लिए सर्वश्रेष्ठ सफाई मित्र सुरक्षित शहर घोषित किया। महाकुंभ (MahaKumbh) के दौरान शानदार इन्तेजामात के लिए उत्तर प्रदेश सरकार, प्रयागराज मेला अधिकारी और प्रयागराज नगर निगम को भी पुरस्कृत किया गया। आठ वर्ष पहले इस मुहिम से सिर्फ 73 शहर जुड़े थे, लेकिन आज स्वच्छ सर्वेक्षण का यह नौवां संस्करण है जिससे अब 45 सौ से अधिक छोटे और बड़े शहर जुड़ चुके हैं।
ये भी पढ़ें – पीएम मोदी ने दिया नया नारा: ‘बनाएंगे नया बिहार फिर एक बार एनडीए सरकार’