Swati Maliwal Case : CM आवास से विभव गिरफ्तार, अरविंद केजरीवाल पर सवालों की बौछार

दिल्‍ली पुलिस ने शनिवार दोपहर मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejariwal)  के आवास से स्‍वाति मालिवाल ( swati maliwal) से मारपीट करने के आरोपी विभव कुमार ( vibhav kumar)  को गिरफ्तार कर लिया। बाद में विभव को हजारी कोर्ट( Tis Hajari court)  में रिमांड के लिए पेश किया। विभव ने भी अग्रिम जमानत के लिए आवेदन दिया लेकिन ताजा खबर के मुताबिक विभव की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो गई है।विभव की गिरफ्तारी से पूरे घटनाक्रम में सनसनीखेज मोड़ आ गया है।

स्वाति मालिवाल हमला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद कुमार का पीएस विभव कुमार गिरफ्तार
Written By : रामधनी द्विवेदी | Updated on: May 18, 2024 5:31 pm

केजरीवाल की चुप्‍पी पर आश्‍चर्य

आम आदमी पार्टी ने एक और वीडियो जारी किया है । इस वीडियो में दिख रहा है कि स्‍वाति मालिवाल सुरक्षाकर्मियों के साथ उनके आवास से बाहर निकल रही हैं।  एक महिला सुरक्षाकर्मी उनसे किसी बात पर उलझ रही है जिसे वह झटका देती दिखती हैं। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस पूरे प्रकरण में अरविंद केजरीवाल ने अभी तक कोई बयान ( no statement of Arvind kejariwal ) नहीं दिया है। इतना ही नहीं केजरीवाल आरोपी विभव कुमार ( vibhav kumar) को अपने साथ लिए घूमते रहे। आप ने जो भी वीडियो क्लिप जारी किए हैं वह बताई गई घटना के आगे पीछे की तो हैं लेकिन घटना के समय की नहीं हैं। जाहिर है पार्टी अपनी तरफ से पेशबंदी के रूप में इन्हें पेश कर रही है।

दोपहर विभव की गिरफ्तारी

आज दोपहर अचानक 12 बजे के बाद एक गाड़ी से विभव कुमार मुख्‍यमंत्री आवास( chief minister residence)  में पहुंचते हैं। गाड़ी के लिए गेट पहले से खुला था। उनकी गाड़ी अंदर जाते ही पुलिस की गाड़ी पहुंचती है और विभव को हिरासत ( vibhav detained) में लेकर सीधे सिविल लाइंस थाने जाती है। वहां से प‍ुलिस उन्‍हें लेकर तीस हजारी जाती है। थाने में किसी नेता और आम आदमी पार्टी के वकीलों को भी प्रवेश करने नहीं दिया गया।

दस लोगों से पूछताछ,सीसीटीवी फुटेज पुलिस कब्‍जे में

13 मई को मुख्‍यमंत्री आवास में हुई घटना के तीन दिन बाद गुरुवार को स्‍वाति मालिवाल की लिखित शिकायत पर विभव कुमार के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई। देर रात एम्‍स ( aims) में उनकी मेडिकल जांच कराई गई। दूसरे दिन शुक्रवार को पुलिस स्‍वाति को लेकर मुख्‍यमंत्री आवास में पहुंची और घटना का दृश्‍य रिक्रिएट कराया। पुलिस ने मुख्‍यमंत्री आवास के कर्मचारियों और घटना के समय मौजूद दस लोगों से पूछताछ की है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्‍जे में लिया।

विभव ने भी एफआइआइ दर्ज करने के लिए लिखा

इसी बीच विभव कुमार ने भी ईमेल से पुलिस से मामले की जांच में सहयोग करने और अपनी तरफ से भी शिकायत दर्ज कराने का आग्रह किया। मेल मे कहा गया है कि स्‍वाति बिना मुख्‍यमंत्री से समय लिए उनके आवास में जबरन घुसीं और जब रोकने का प्रयास किया गया तो उनके साथ दुर्व्‍यवहार किया। स्‍पष्‍ट है,यह जवाबी मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास आप की पेशबंदी है।

भाजपा ने खोला मोर्चा

भाजपा ने इस मुद्दे को हाथ में ले लिया है और उसके वरिष्‍ठ नेताओं ने अब तक की चुप्‍पी पर केजरीवाल पर सवालों की बौछार करनी शुरू कर दी है। कल आम आदमी पार्टी की वरिष्‍ठ नेता आतिशी ने विभव कुमार का बचाव करते हुए कहा कि स्‍वाति भाजपा की तरफ  से केजरीवाल की छवि बिगाड़ने के लिए साजिश के तहत मुख्‍यमंत्री आवास में भेजी गईं थीं। पार्टी द्वारा जारी पहले वीडियो का संदर्भ देते हुए वह कहती हैं कि स्‍वाति मालिवाल की शर्ट कहीं से फटी नहीं दिखती और न ही उनके शरीर पर चोट के निशान दिखते हैं। जाहिर है कि मनगढंत आरोप लगाये गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *