भारतीय फुटबॉल टीम के चीफ कोच मनोलो मार्केज का कार्यकाल निराशाजनक तरीके से शुरू हुआ। एक बार फिर भारत को निराशा हाथ लगी , भारत सीरिया के खिलाफ Intercontinental Cup 2024 में 3-0 से हार गया। मार्केज को गत जुलाई में ही भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया है। भारत ने 2018 और 2023 में ये खिताब जीता था, जबकि 2019 में तीसरे स्थान पर रहे सीरिया के लिए यह पहली ट्रॉफी है। यह पहला मौका है जब सीरिया ने भारतीय धरती पर कोई खिताब जीता है।
सीरिया के लिए तीन प्लेयर्स ने किए गोल
तीन देशों के Intercontinental Cup के आखिरी मैच में सीरिया के लिए महमूद अल असवाद (सातवें), दालेहो ईरानदुस्त (76वें) और पाब्लो सब्बाग (90+6 मिनट) ने गोल दागे और टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई। सीरिया ने मॉरीशस को 2-0 से हराया था। सीरिया ने अपना अभियान छह अंक के साथ शीर्ष स्थान पर रहते हुए खत्म किया।
मॉरीशस से खेला था ड्रा
भारत को इससे पहले 3 सितंबर को मॉरीशस ने गोलरहित बराबरी पर रोका था, जबकि सीरिया ने मॉरीशस को 2-0 से हराया था। सीरिया ने अपना अभियान छह अंक के साथ तालिका में शीर्ष स्थान पर रहते हुए खत्म किया। भारत और मॉरीशस के नाम एक-एक अंक रहे।
मार्केज के कार्यकाल की निराशाजनक शुरुआत
इस नतीजे का मतलब है कि मनोलो मार्केज ने भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में शुरुआत हार के साथ की है। इगोर स्टिमक को कोच पद से बर्खास्त करने के बाद मार्केज ने यह पद संभाला है, लेकिन भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजन रहा। मालूम हो कि Intercontinental Cup में राउंड रॉबिन लीग में शीर्ष पर रहने वाली टीम विजेता बनी और कोई फाइनल मुकाबला नहीं खेला गया। सीरिया ने राउंड रॉबिन लीग में सर्वाधिक छह अंक बटोरे। भारत और मॉरीशस के खाते में गोलरहित ड्रॉ के बाद 1-1 अंक रहा।
यह भी पढ़ें:-भारत का Paris Paralympics अभियान 7 स्वर्ण और कुल 29 पदकों के साथ हुआ समाप्त