T20 World Cup : इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में पहुंचा भारत

IND vs ENG Semi Final 2, T20 World Cup 2024: भारतीय टीम  ने पहले खेलकर 20 ओवरों में 7 विकेट पर 171 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 रनों पर ढह गई। इस तरह भारतीय टीम ने 68 रनों के अंतर से इंग्लैड की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

भारतीय टीम जश्न मनाती हुई
Written By : दीक्षा शर्मा | Updated on: June 28, 2024 3:22 am

IND vs ENG Semi Final 2, T20 World Cup 2024

गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम ( Providence Stadium) में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड (England ) की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया (India ) पहले बल्लेबाजी करने उतरी। बारिश के कारण तय समय पर टॉस नहीं हो सका। करीब डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद टॉस हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया (India ) ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। भारत ने इंग्लैंड को 172 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड 16.4 ओवर में 103 रन पर all out हो गई।

इसके साथ ही भारत ने 2022 में Semifinal में इंग्लैंड से हार का बदला लिया। इससे पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था । ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल 2 बार भारत को हराकर जीत हासिल की थी। बारबडोस में शनिवार (29 जून) को भारत का खिताबी मुकाबला साउथ अफ्रीका (south africa) से होगा।

T20 World Cup के सेमीफाइनल में भारत की जीत

इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कोहली (Virat Kohli) का बल्ला एक बार फिर नहीं चला । तीसरे ओवर में टीम इंडिया को पहला झटका विराट कोहली के विकेट से लगा। वे 9 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हो गए। ऋषभ पंत (Rishabh pant) ने 6 गेंदों पर 4 रन बनाए। वहीं, रोहित शर्मा का बल्ला एक बार फिर चला। उन्होंने 39 गेंदों पर 6 चौके और दो छक्के की मदद से सर्वाधिक 57 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव 36 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 47 रन लगाकर आउट होते हुए अपने अर्धशतक से चूक गए। हार्दिक पंड्या ने 23 रन बनाए। रवींद्र जडेजा 17 रन बनाकर Notout रहे। इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

अक्षर बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

स्पिनर कुलदीप यादव ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं अक्षर पटेल ने 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए। अक्षर को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच ( Player of the match) भी मिला । जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक 25 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोरर रहे। इस तरह भारत ने T 20World Cup 2024 semifinal जीतकर फाइनल (Final ) में अपनी जगह बनाई। अब भारत का सामना ऐसी टीम से है जो पहली बार विश्व कप के खिताबी मुकाबले में पहुंची है और भारत की तरह ही अभी तक इस मुकाबले में एक भी मैच नहीं हारी है ।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नया रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने T20 World Cup 2024 मैच में एक कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 39 गेंदों पर 57 रन बनाए। इस दौरान रोहित ने 6 चौके और 2 छक्के जड़े। इन दो छक्कों के साथ उन्होंने T20 Worldcup में अपने 50 छक्के पूरे किए। बता दें, T20 World Cup में 50 छक्के जड़ने वाले रोहित शर्मा दुनिया के सिर्फ दूसरे  बल्लेबाज हैं। इससे पहले क्रिस गेल ने ये कारनामा किया था। क्रिस गेल ने T20 World Cup  में कुल 63 छक्के लगाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *