टी20 विश्व कप 2024 (T20 Worldcup 2024) का खिताबी मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। भारत ने अजेय रहते हुए चैंपियनशिप जीती है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना सकी। T20 Worldcup 2024 का यह फाइनल मुकाबला बारबाडोस (Barbados) के केंसिग्टन ओवल मैदान में भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच खेला गया। भारत इस तरह 7 रन से विजेता बना।
भारत की बल्लेबाजी
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ओवर में ही रोहित शर्मा 9 रन बनाकर केशव महाराज की बॉल पर आउट हो गए। वहीं, ऋषभ पंत ने भी निराश किया। वह 0 के स्कोर पर केशव महाराज की ही गेंद पर क्विंटन को कैच थमा बैठे। सूर्यकुमार यादव भी खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और 3 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर कैच आउट हो गए।
विराट कोहली अच्छी लय में नजर आए और एक छोर थामे रखा। टीम इंडिया का चौथा विकेट अक्षर पटेल के रूप में गिरा, और वह अर्धशतक से चूक गए। अक्षर पटेल ने 31 गेंद पर 47 रन की पारी खेली और रन आउट हो गए।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 59 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 76 रन बनाए। उनको मार्को जानसेन ने आउट किया। शिवम दुबे ने लड़खड़ाई टीम के लिए शानदार पारी खेली। उन्होंने 16 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए। उनको एनरिक नोर्खिया ने आउट किया। रवींद्र जडेजा एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 2 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हो गए। उनको भी एनरिक नोर्खिया ने आउट किया।
हार्दिक पंड्या ने नाबाद पारी खेली। उन्होंने 2 गेंदों पर सामना किया और एक चौके की मदद से 5 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत की गेंदबाज़ी
भारत को पहली सफलता जसप्रीत बुमराह द्वारा रीजा हेंड्रिक्स ( को बोल्ड करके मिली। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) को आउट किया। उसके बाद क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) और स्टब्स (Tristan Stubbs) ने अच्छी पारी खेली । पर आखिरकार अक्षर पटेल ने ट्रिस्टन स्टब्स (31 रन) को पवेलियन भेजा । 13वें ओवर में 106 के स्कोर पर अर्शदीप सिंह ने क्विंटन डिकॉक को कुलदीप के हाथों कैच कराया। हार्दिक पांड्या ने हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराकर साउथ अफ्रीका को पांचवा झटका दिया।जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका को छठा झटका मार्को यानसेन के रुप में दिया। हार्दिक पांड्या की बॉल पर आखिरी ओवर में सूर्यकुमार यादव ने शानदार कैच लेकर मिलर को आउट किया । इसी के साथ भारत की जीत पक्की हो गई ।
दशकों के इंतजार के बाद आखिर ट्रॉफी घर आई
इस जीत के साथ भारत ने 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया। भारत ने इससे पहले 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। वहीं, भारत ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप जीता है। 13 साल बाद कोई विश्व कप जीता है। 2011 में भारत ने वनडे विश्व कप जीता था।
अक्षर पटेल और विराट कोहली की साझेदारी ने संभाला मोर्चा
भारतीय टीम के लिए अक्षर पटेल संकटमोचक साबित हुए। उन्होंने विराट कोहली के साथ मोर्चा संभाला और भारत का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचाया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई ।
इंग्लैंड (England) को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत (India)
टीम इंडिया ने टूर्नामेंट की शुरुआत आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका को हराकर की। कनाडा के साथ मैच बारिश में धुल गया। इसके बाद भारत ने सुपर-8 में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को हराकर फाइनल की जगा पक्की की।
साउथ अफ्रीका (South Africa) ने अफगानिस्तान (Afganistan ) को हराकर बनाई फाइनल में जगह
ग्रुप स्टेज में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश, श्रीलंका, नीदरलैंड्स और नेपाल को हराया। सुपर-8 में अमेरिका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को हराया। सेमीफाइनल में अफ्रीका ने अफगानिस्तान टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
कोच को तौर पर राहुल द्रविड़ का आखिरी मैच
भारतीय टीम के कोच को तौर पर राहुल द्रविड़ का आखिरी दिन होगा। वनडे वर्ल्ड कप (ODI Worldcup ) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद उनके कार्यकाल को विस्तार मिला था।