आज पूरे दिन Udaipur में हुई घटनाओं का ब्योरा
Udaipur में अब तक हुए घटनाक्रम
क्या था मामला
घटना Udaipur के सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल भट्टियानी चौहट्टा मैं 16 अगस्त की सुबह 10:30 हुई। स्कूल के इंटरवल के बीच आरोपी और जिस छात्र की मौत हुई दोनों के बीच मामूली कहासुनी हुई। आरोपी छात्र ने मौका पाकर मृतक छात्र की जांघ में चाकू घोप दिया, उसके बाद स्कूटी लेकर फरार हो गया। पुलिस की तहकीकात में आरोपी छात्र ने बताया कि उसका कुछ दिनों से उससे विवाद चल रहा था इसलिए उसने 14 अगस्त को घर के पास में ही लगे मेले से 400 रुपये में बटनदार चाकू खरीद लिया। वह रोज चाकू के साथ स्कूल आने लगा, घटना वाले दिन उसने मृतक छात्र से होमवर्क करने के लिए कॉपी मांगी, लेकिन वह उसे कॉपी देने में आनाकानी कर रहा था। चाकू मारने वाले का कहना है कि वह उसके पिता के बारे में भी कुछ अभद्र टिप्पणी की। इसलिए उसने इंटरवल में स्कूटी से चाकू निकाला व मृतक छात्र के जांघ में घोप दिया और फरार हो गया। स्कूल ने घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन सोमवार की शाम 5:30 बजे उसकी मौत हो गई।
प्रशासन का आदेश 48 घंटे के लिए इंटरनेट सस्पेंड
जैसे ही चाकूबाजी की खबर सामने आई पूरे Udaipur में अफवाहो का बाजार गर्म हो गया, लोग एक दूसरे को तस्वीरें और वीडियो भेजने लगे और सांप्रदायिक माहौल और बिगड़ गया। इसलिए प्रशासन ने घटना के बाद अगले 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा सस्पेंड कर दी और सरकार की ओर से भी अगले आदेश तक स्कूल को बंद रखने का फैसला किया गया।
प्रशासन की बुलडोजर कारवाई
घटना के बाद प्रशासन और वन विभाग ने ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए आरोपी का घर जहां वह किराए पर रह रहा था उसे बुलडोजर से गिरा दिया क्योंकि यह घर वन विभाग की जमीन पर बना हुआ था। कार्रवाई से पहले परिवार वालों को नोटिस भी दिया गया।

राज्य के शिक्षा विभाग का आदेश
Udaipur की घटना के बाद शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों को आदेश जारी कर स्कूलों में कैंची,चाकू जैसी चीजें लाने पर प्रतिबंध लगा दिया, स्कूल के शिक्षकों की जिम्मेदारी होगी कि वह हर छात्र के बैग की जांच करे।
यह भी पढ़ें :-
Udaipur knife attack: घायल छात्र की मां बैठी धरने पर, इंटरनेट सेवा सस्पेंड