कवि के घर चोरी…चोर ने पछतावे के बाद सामान किया वापस…माफी भी मांगी

महाराष्ट्र में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामना आया है. जहां चोर ने एक घर में चोरी के बाद पछतावा होने पर चोरी का सामान वापस करते हुए घर के मालिक से माफी भी मांगी. ये घर एक कवि का था। यानी theft in poet house का ये मामला मशहूर कवि नाराण सुर्वे के घर का है।

महाराष्ट्र के मशहूर कवि के घर चोरी, पछतावा होने पर चोर ने लौटाया सामान
Written By : संतोष कुमार | Updated on: July 17, 2024 12:25 pm

मशहूर कवि नाराण सुर्वे के घर चोरी, चोर को हुआ पछतावा

महाराष्ट्र के नेरल में चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक चोर ने पहले घर में चोरी की. जब पता चला कि उसने प्रसिद्ध मराठी लेखक के घर से कीमती सामान चुराया है, तो उसे पछतावा हुआ. वह कवि के घर पहुंचा और चोरी किया सारा सामान लौटा दिया. इतना ही नहीं चोर ने दीवार पर एक छोटा सा नोट चिपकाया. इसमें उसने महान साहित्यकार के घर चोरी करने के लिए मालिक से माफी मांगी.

चोर को जब पता चला नारायण सुर्वे की कहानी

मुंबई में जन्मे सुर्वे एक प्रसिद्ध मराठी कवि और सामाजिक कार्यकर्ता थे. अपनी कविताओं में शहरी मजदूर वर्ग के संघर्षों को स्पष्ट रूप से दर्शाने वाले सुर्वे का 16 अगस्त 2010 को 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. चोर को जब सुर्वे के बारे में जानकारी हुई तब उसे पछतावा हुआ और उसने चोरी का सारा सामान वापस लौटा दिया और माफी मांगते हुए एक नोट घर की दीवार पर चिपका दिया. नारायण सुर्वे की बेटी सुजाता और उनके पति गणेश घारे अब इस घर में रहते हैं. वह अपने बेटे के पास विरार गए थे और उनका घर 10 दिनों से बंद था.

चोरी के लिए मालिक से मांगी माफी

इसी दौरान चोर घर में घुसा और एलईडी टीवी समेत कुछ सामान चुरा ले गया. अगले दिन जब वह कुछ और सामान चुराने आया तो उसने एक कमरे में सुर्वे की तस्वीर और उन्हें मिले सम्मान आदि देखे. चोर को बेहद पछतावा हुआ. पश्चाताप स्वरूप उसने चुराया गया सामान लौटा दिया. इतना ही नहीं, उसने दीवार पर एक छोटा सा नोट चिपकाया, जिसमें उसने महान साहित्यकार के घर चोरी करने के लिए मालिक से माफी मांगी.

ये भी पढ़ें :-कवि नरेश सक्सेना को फर्जी सीबीआई ने किया डिजिटल अरेस्ट…जानें फिर क्या हुआ ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *