पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर दिख रहे राहत के आसार…जल्द घट सकते हैं दाम

Crude Oil Price Down: महंगाई के बीच राहत की खबर मिलने वाली है. सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी कर सकती है. पिछले कुछ समय से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार कमी से भारत में पेट्रोल डीजल के दामों में भी कमी आने के आसार बन रहे हैं.

Written By : संतोष कुमार | Updated on: September 28, 2024 2:34 pm

कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले कुछ समय से कच्चे तेल के दाम में लगातार गिरावट आ रही है. हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद भी देश में पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol-diesel prices) में कोई कमी नहीं आई है. चूंकि कच्चे तेल के दाम सरकार के टारगेट प्राइज से काफी नीचे है, इसलिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी की जा सकती है. केंद्र सरकार अगले कुछ दिनों में तेल की कीमतों में कमी की घोषणा कर सकती है.

कम हो सकती है Petrol-diesel prices
हरियाणा समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सरकार तेल की कीमतें कम कर आम आदमी को राहत दे सकती है. सरकार त्योहारी सीजन को देखते हुए भी तेल की कीमतों में 2 से 3 रुपये प्रति लीटर की कमी कर सकती है. तेल की कीमतों में कमी का फैसला कब लिया जाएगा, इसके बारे में अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है. माना जा रहा है कि सरकार इस बारे में अगले कुछ दिनों में फैसला ले सकती है.

कच्चे तेल की कीमतों से कंपनियों को फायदा
कच्चे तेल का कीमतों में लगातार कमी आ रही है, जिसका फायदा तेल कंपनियों को हो रहा है.तेल कंपनियों को डबल मुनाफ हो रहा है. कच्चे तेल की कीमत का सबसे ज्यादा फायदा तेल कंपनियां उठा रही हैं. मार्च से लेकर अब पेट्रोल पर तेल कंपनियों का मुनाफा 15 रुपये प्रति लीटर बढ़ गया है, वहीं डीजल पर यह मुनाफा 12 रुपये प्रति लीटर बढ़ा है.

कितना सस्ता हुआ कच्चा तेल ? 
मार्च में कच्चे तेल की कीमत करीब 84 डॉलर प्रति बैरल थी. अभी इसकी कीमत करीब 68 डॉलर प्रति बैरल रह गई है.बात अगर हफ्ते भर की करें तो इसमें करीब 4 डॉलर की कमी देखने को मिली है. कच्चे तेल की कीमत गिरने के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई कमी नहीं आई है. कच्चे तेल की कीमतों में कमी से तेल कंपनियों ने 81 हजार करोड़ रुपये कमाए हैं.

कम होगी तेल की कीमत 
आने वाले कुछ दिनों में सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमत कम कर सकती है. रेटिंग एजेंसी के मुताबिक अगर कच्चे तेल के दाम स्थिर रहते हैं, तो पेट्रोल-डीजल की कीमत में 2 से 3 रुपये प्रति लीटर की कटौती की जा सकती है.

ये भी पढ़ें:शेयर बाजार हुआ बम-बम…ऑल टाइम हाई पर Nifty

33 thoughts on “पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर दिख रहे राहत के आसार…जल्द घट सकते हैं दाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *