Delhi Police के मुताबिक, चाणक्य मॉल, सेलेक्ट सिटीवॉक, एंबिएंस मॉल, डीएलएफ, सिने पोलिस, पैसिफिक मॉल, प्राइमस हॉस्पिटल और यूनिटी ग्रुप को धमकी भरा मेल मिला, जिसमें कहा गया, ‘कुछ घंटों में विस्फोटक फट जाएगा (threat of bombing)।’
अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार (20 अगस्त) को दिल्ली के कई अस्पतालों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले, जिसके बाद पुलिस को उनके परिसरों की तलाशी शुरू करनी पड़ी।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के एक अधिकारी ने बताया कि नांगलोई के एक अस्पताल से और मध्य दिल्ली के चाणक्यपुरी के प्राइम्स अस्पताल से एक कॉल आई, जिसमें बताया गया कि उन्हें बम से उड़ाने की धमकी (threat of bombing) मिली है।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली के विभिन्न शॉपिंग मॉलों को भी बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल मिले हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस की ओर से तुरंत जांच शुरू की गई। मौके पर बम डिस्पोजल स्क्वाडऔर फायर टेंडर पहुंच गई थी. लेकिन कोई बम नहीं मिला है।
Delhi Police के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक :
शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि धमकी भरे ईमेल भेजने के लिए भी यही पैटर्न अपनाया गया है, जिसमें डेटलाइन का जिक्र नहीं किया गया है. यह मेल कई मॉल और अन्य जगहों पर भेजा गया है. फिलहाल जांच चल रही है। आगे की जांच चल रही है. मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
17 Augustको भी एंबियंस मॉल को मिली थी बम से उड़ा देने की धमकी
गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि 17 अगस्त को गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल में बम होने की धमकी मिली थी, लेकिन तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली.
“एम्बिएंस मॉल के प्रशासन को एक ईमेल मिला जिसमें कहा गया था कि मॉल में बम रखा गया है। जब हमें सूचना मिली, तो बम का पता लगाने और निष्क्रिय करने वाले दस्ते, डॉग स्क्वायड और स्वाट टीम सहित सभी टीमें मौके पर आईं, ”एसीपी विकास कौशिक ने संवाददाताओं से कहा।
गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि अगर कोई सोशल मीडिया पर किसी पोस्ट या ईमेल के जरिए बम की धमकी की भ्रामक या गलत जानकारी देता हुआ पाया गया, जिससे कानून-व्यवस्था प्रभावित होती है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें –Udaipur knife attack: घायल छात्र की मां बैठी धरने पर, इंटरनेट सेवा सस्पेंड