कोलकाता रेप और हत्या पर अंतत: बोलीं TMC की Mahua Moitra

कोलकाता में लेडी डॉक्टर के रेप और मर्डर की घटना पर TMC की सांसद महुआ मोइत्रा ने चुप्पी तोड़ी है. महुआ ने चार मिनट का वीडियो जारी पश्चिम बंगाल के सांसद और टीएमसी प्रवक्ता के तौर पर अपनी बात रखी. मोइत्रा ने कोलकाता की दर्दनाक घटना को लेकर झूठे प्रोपेगैंडा फैलाने का आरोप विपक्ष पर लगाया है।

Written By : संतोष कुमार | Updated on: August 16, 2024 7:27 am

Mahua Moitra ने तोड़ी चुप्पी, ममता का किया बचाव

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर के साथ दरिंदगी और फिर हत्या की घटना पर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. घटना के तूल पकड़ने और राजनीति तेज होने के बाद महुआ मोइत्रा ने इस मुद्दे पर बयान जारी कियाा है. महुआ मोइत्रा ने कोलकाता की घटना पर चार मिनट का वीडियो जारी किया है. वीडियो में महुआ  ने कहा है कि हम इस दुखद घटना के पीड़ितों के साथ हैं. इसके साथ ही सड़कों पर जो भय फैलाया जा रहा है, उसके खिलाफ एकजुट हैं.

महुआ मोइत्रा ने अपने बयान में इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से उठाए कदमों का समर्थन किया है और कहा कि इस घटना को लेकर जो कार्रवाई की जानी चाहिए थी वह सीएम ममता ने की थी. मोइत्रा ने कहा कि इस घटना के बाद लापता लेडीज और गूंगी गुड़िया कहकर राजनीतिक नैरेटिव सेट किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के नैरेटिव पहले भी सामने आए हैं, इस बार भी हम इन नैरेटिव से लड़ेंगे.

कोलकाता की घटना पर क्या बोली Mahua Moitra ?

महुआ मोइत्रा ने अपने इस वीडियो में कहा है कि महिला सुरक्षा के मामले में पश्चिम बंगाल पूरे देश में शीर्ष पर है. मोइत्रा ने कहा है कि हम इस घटना के पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं. औऱ हम चाहते हैं कि इस घटना में शामिल अपराधी पर कड़ी से कड़ी  कार्रवाई हो . मोइत्रा ने कहा कि इस मामले में झूठा प्रोपैगैंडा भी चल रहे हैं.  घटना के वक्त मुख्यमंत्री झारग्राम में थी. वहीं से उन्होंने पीड़ित परिवार से बात की. कोलकाता लौटने पर वह पीड़ित परिवार से मिलीं. राज्य सरकार की तरफ वह सब कुछ किया जो किया जाना चाहिए था.

घटना के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर थी महुआ

घटना के तुरंत बाद Mahua Moitra की ओर से कोई भी बयान नहीं जारी होने पर वो सोशल मीडिया यूजर्ज के निशाने पर थीं.  मोइत्रा लोकसभा में टीएमसी की सबसे मुखर सांसद हैं. संसद या संसद के बाहर दिया गया उनका बयान हमेशा सुर्खियों में रहता है, लेकिन कोलकाता की घटना के बाद कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर महुआ मोइत्रा सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई थीं.

ये भी पढ़ें :-Trainee Doctor Rape Murder : देश भर के 3 लाख डॉक्टर रहे हड़ताल पर, मरीज रहे हलकान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *