Barmer, Rajasthan: घटना राजस्थान की राजधानी जयपुर से 528 km दूर बाड़मेर के सिवाना शहर के पास कुंडल गांव की है। यहां माफी देवी (उम्र 36 वर्ष) 27 अगस्त शाम 4 :00 गांव की अन्य महिलाओं के साथ डीजे पर डांस कर रही थी, तभी माफी देवी की चुनरी जनरेटर में फंस गई और इसी चक्कर में उनकी दर्दनाक मौत (Tragic Death) हो गई। माफी देवी का सिर फट गया और उनकी मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
कैसे हुई Tragic Death
कुंडल गांव में माफ़ी देवी अपने पति और चार बच्चों के साथ रहती थी। माफी देवी के तीन लड़के व एक लड़की है। पति गृहस्थ हैं और खेती का काम करते हैं। सब कुछ हंसी-खुशी चल रहा था, लेकिन कल मंगलवार 27 अगस्त को माफी देवी गांव की अन्य महिलाओं के साथ कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान को नौका विहार कराने गई थी। नौका विहार कराने के बाद सभी महिलाएं शाम डीजे के गानों पर नाचने लगीं, इसमें माफी देवी भी शामिल थीं। नाचते-नाचते माफी देवी जनरेटर के बिल्कुल पास चली गईं और इसी में उनकी चुनरी जनरेटर में फंस गई , जनरेटर में चुनरी फंसने से वह नहीं चाहते हुए भी उसमें फंसती चली गईं। उनका सिर फट गया और बाल के साथ चमड़ी भी अलग हो गई। घटनास्थल पर मौजूद सभी पुरुष व महिलाएं डर गई और आनन-फानन में माफी देवी को बालोतरा के नाहटा अस्पताल लेकर गए, जहाँ डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया।
पुलिस का बयान
सिवाना शहर के थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया और जांच जारी है।
गांव में गमहीन माहौल
कुंडल गांव में हुई इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है, खासकर मृतक महिला के परिवार में, जो धीरे-धीरे इस घटना से उभरने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें :-
Rajasthan News : नाथद्वारा में छत गिरने से दबे 13 मजदूर, 4 की मौत