Train Accident: गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्स. पटरी से उतरी,3 मरे, कई घायल

Dibrugarh Express Accident : गोंडा में हुए चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसे की रेलवे सुरक्षा आयोग यानी सीआरएस (CRS) जांच का आदेश रेल मंत्रालय ने दिया है। रेलवे ने मरने वालों के परिजन और घायलों को मुआवजा देने का भी ऐलान किया है।

Written By : दीक्षा शर्मा | Updated on: November 5, 2024 8:12 pm

Train Accident : उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ( Dibrugarh Express) ट्रेन दुर्घटना की शिकार हो गई। गोंडा में इस एक्सप्रेस ट्रेन के 21  डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें पांच एसी कोच हैं. तीन डिब्बे पटरी से उतरने के बाद पलट गए। झुलाही (Jhulai रेलवे स्टेशन से कुछ किलोमीटर पहले पिकौरा में ये दुर्घटना हुई जो उत्तर प्रदेश के गोंडा और झिलाही के बीच स्थित है।

समाचार लिखे जाने तक बचाव कार्य जारी था 

रेल एक्सीडेंट की सूचना के बाद रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस एक्सीडेंट में 3 लोगों की मौत हो गई है। रेल दुर्घटना में कम से कम दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं। घायलों में कई लोगों के पैर कट गए हैं। रेलवे ने इस एक्सीडेंट में सीआरएस जांच का आदेश दिया है। रेल मंत्रालय ने मृतक परिजन और घायलों को मुआवजा का भी ऐलान किया है।

डिब्रूगढ़ जा रही थी चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15904 चंडीगढ़ से असम के डिब्रूगढ़ जा रही थी। झुलाही रेलवे स्टेशन से कुछ किलोमीटर दूर एसी के चार रेलवे डिब्बे पटरी से उतर कर पलट गए। बताया जा रहा है कि ट्रेन के पटरी से उतरने से पहले एक जोरदार धमाके की आवाज सुनी जाने की बात कही जा रही है। हालांक कि उत्तर प्रदेश की पुलिस ने किसी तरह के विस्फोट की खबर से इनकार कर दिया है।

रेलवे ने किया मुआवजा का ऐलान

रेल मंत्रालय ने गोंडा में हुए चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस एक्सीडेंट के मृतकों के परिवारों को दस-दस लाख रुपये के मुआवजा का ऐलान किया है। मंत्रालय ने ट्रेन एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये देने का ऐलान किया है। मंत्रालय ने कहा कि एक्सप्रेस ट्रेन एक्सीडेंट की सीआरएस जांच कराने के साथ हाईलेवल कमेटी भी जांच करेगी।

ये भी पढ़ें :-Updated :Train Accident : पश्चिम बंगाल में कंचनजंघा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, 15 की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *