तीन दिन पहले हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हिसार पुलिस ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र ते न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन इलाके से गिरफ्तार किया था। ज्योति Travel with JO नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाती है जिसके करीब 3.8 लाख फॉलोवर्स हैं। जांच के दौरान पता चला कि वह लंबे समय से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के सम्पर्क में थी और देश की संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान को देती थी।
ज्योति मल्होत्रा पहली बार वर्ष 2023 में पाकिस्तान गई और वहां उसकी दोस्ती अहसान-उर-रहीम उर्फ़ दानिश से हुई। बाद में फिर पाकिस्तान गई तो उसकी मुलाकात दानिश ने अली अहसान नाम के आदमी से कराई और अली ने उसे पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों से मिलवाया। ज्योति को वहां से कितने पैसै मिले और इसने कौन-कौन से जानकारियां पाकिस्तानी खुफिफा एजेंसी आईएसआई के अधिकारियों से साझा की इसकी जांच अभी जारी है। लेकिन, स्पेशल टास्क फोर्स (STF) अब तक 11 ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जो पाकिस्तान के लिए जासूसी करते थे। इनमें छह तो ऐसे हैं जो पाकिस्तानी उच्चायोग के दानिश नाम के उसी कर्मचारी के संपर्क में थे जो ज्योति को आईएसआई के अधिकारियों से मिलवाया था। इनमें अधिकतर पंजाब और हरियाणा के हैं। कुल 11 लोगों की अब तक जो गिरफ्तारी हुई है उनमें दो उत्तर प्रदेश से हैं।
एसटीएफ ने पंजाब के मलेरकोटला से 32 साल की विधवा गजाला और यामीन मुहम्मद को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने पैसे लेकर पाकिस्तानी एजेंटों को भारत की गोपनीय जानकारियां देने का काम किया। पता चला कि दानिश इनसे बार-बार मिलता था और पैसे देता था बदले में ये उसके लिए काम करते थे।
इसी तरह पटियाला के खालसा कॉलेज के 25 वर्षीय छात्र देवेंदर सिंह को कैथल से गिरफ्तार किया गया है। वह पैसै लेकर आईएसआई के पाकिस्तानी एजेंट को भारतीय सेना के पटियाला स्थित छावनी का फोटो और अन्य संवेदनशील जानकारियों दिया था। ये पिछले साल पाकिस्तान भी जा चुका है।
इसी तरह ज्योति मल्होत्रा के साथ नूंह के रहने वाले अरमान को गिरफ्तार किया गया है, इसके मोबाइल फोन से पाकिस्तान को भारतीय सेना की गुप्त जानकारियां भेजी थीं। नूंह से ही तारीफ नाम के एक अन्य शख्स को गिरफ्तार किया गया है। उसने बताया है कि वह पाकिस्तानी उच्चायोग के दो लोगों के संपर्क में था। इसी तरह नौमन इलाही को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया गया है। ये उत्तर प्रदेश का निवासी है। ये कई बार पाकिस्तान जा चुका है। इसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जांच की जा रही है।
मोहम्मद मुर्तजा अली को जालंधर से गिरफ्तार किया गया है। ये पाकिस्तान के लिए जासूसी करता था। इसके पास से चार मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड मिले हैं। उत्तर प्रदेश के रामपुर के रहनेवाले शहजाद को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया है। ये कई बार पाकिस्तान जा चुका है और वहां से तस्करी करता था। पता चला कि ये न सिर्फ आईएसआई को संवेदनशील जानकारियां मुहैया कराता था बल्कि उससे एजेंटों को भारत मेंगतिविधियों के संचालन की सुविधाएं भी देता था।
पंजाब पुलिस ने सुखप्रीत सिंह सहित दो लोगों को पंजाब से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इसने आईएसआई को सेना की खुफिया जानकारियां भेजीं जिनमें पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में सेना कब किधर जा रही है ये जानकारी भी शामिल थीं। पहलगाम हमले के बाद आईएसआई ने इसे सक्रिय किया और इसके खाते में एक लाख रुपये भेजे।
ये भी पढ़ें :- लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर सैउल्ला हुआ ढेर, भारत में 3 बड़े हमलों में था शामिल