पहलगाम में सबसे बड़ा आतंकी हमला
केंद्र शासित राज्य बनने के बाद जम्मू-कश्मीर में अबतक का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है. पहलगाम के बैसरन इलाके में आर्मी की ड्रेस में पहुंचे आतंकियों ने करीब 50 राउंड फायरिंग कर 26 से ज्यादा पर्यटकों की हत्या कर दी. आतंकियों के हमले में कई पर्यटक घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पर्यटकों पर हमला करने के बाद आतंकी जंगल की ओर भाग गए.
आतंकी संगठन TRF ने ली जिम्मेदारी
पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ यानी टीआरएफ ने ली है. यह आतंकी संगठन पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले लश्कर ए तैयबा का मुखौटा है, जिसे विद्रोही गुट जैसा नाम दिया गया है. टीआरएफ ने पिछले कई सालों में जम्मू कश्मीर में दूसरे राज्यों से आए काम करने वाले लोगों को निशाना बनाया गया है. पहलगाम हमले में भी आतंकियों ने राजस्थान, ओडिशा समेत अन्य राज्यों के पर्यटकों को निशाना बनाया है.
गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे श्रीनगर
आतंकी हमले की गंभीरता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत के बाद केंद्रीय गृह मंत्री तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी श्रीनगर से पहलगाम के लिए निकल गए.
किसी को नहीं छोड़ेंगे: अमित शाह
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं. इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कठोरतम कार्रवाई करेंगे. अमित शाह ने आगे लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को घटना के बारे में जानकारी दी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की.
आतंकियों को देंगे मुहतोड़ जवाब- PM मोदी
सऊदी अरब में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी हमले की जानकारी मिलते ही गृह मंत्री अमित शाह को श्रीनगर जाकर हालात का जायजा लेने का निर्देश दिया. PM मोदी ने कहा कि आंतकी हमले में शामिल किसी को बख्शा नहीं जाएगा. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा.
हमले से देश में गुस्सा, जवानों का खून खौल रहा है-एलजी
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि आतंकियों के इस कायराना हमले से पूरा देश गुस्से में है और हमारे जवानों का खून खौल रहा है. मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि पहलगाम हमले के अपराधियों को उनके जघन्य कृत्य के लिए बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
बैसरन वैली में हुआ आतंकी हमला
पहलगाम में TRF के आतंकियों ने यह हमला मशहूर बेताब वैली से 10 किमी दूर स्थित बैसरन वैली में उस वक्त किया जब टूरिस्ट का एक ग्रुप घास पर घुड़सवारी का आनंद ले रहा था. आतंकी हमले के बाद सामने आए वीडियो में इस बात की पुष्टि हुई है कि हथियारबंद हमलावरों ने नाम पूछकर गोली मारी.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने की कड़ी निंदा
चार दिनों के भारत दौरे पर आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की है. वेंस ने इसे इंसानियत पर बड़ा हमला बताया.
NIA करेगी आतंकी हमले की जांच
पहलगाम आतंकी हमले की जांच NIA करेगी. दिल्ली से NIA की टीम जम्मू कश्मीर जाकर पूरे मामले की जांच करेगी. आतंकियों के सफाए के लिए पूरे पहलगाम को जवानों ने घेर लिया है.
दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
पहलगाम में सबसे बड़े आतंकी हमले के बाद देश की राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. दिल्ली के सभी पर्यटक स्थल. पूजा स्थल के साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई. संदिग्ध लोगों पर पुलिस के जवान नजर रख रही है.
ये भी पढें :-जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में भीषण आतंकी हमला, 26 की मौत
Very good https://is.gd/tpjNyL
Awesome https://shorturl.at/2breu
Good https://shorturl.at/2breu
Awesome https://t.ly/tndaA
e4om6h
https://t.me/s/TgGo1WIN
Официальный Telegram канал 1win Casinо. Казинo и ставки от 1вин. Фриспины, актуальное зеркало официального сайта 1 win. Регистрируйся в ван вин, соверши вход в один вин, получай бонус используя промокод и начните играть на реальные деньги.
https://t.me/s/Official_1win_kanal/4901
https://t.me/s/Official_1win_kanal?before=5586