यूक्रेन मुद्दे पर ट्रंप का सख्त रुख, 50 दिन में शांति नहीं तो रूस पर भारी शुल्क!

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस पर दबाव बढ़ा दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर 50 दिनों के भीतर कोई शांति समझौता नहीं होता, तो रूस पर 100 फीसदी तक का कड़ा व्यापारिक शुल्क लगाया जाएगा।

Written By : महिमा चौधरी | Updated on: July 16, 2025 12:08 am

ट्रंप की रूस को चेतावनी  का ने यह बयान व्हाइट हाउस में नाटो महासचिव मार्क रुट्टे से मुलाकात के दौरान आया। ट्रंप ने कहा, “मैं व्यापार का इस्तेमाल कई चीजों के लिए करता हूं, लेकिन यह युद्ध रोकने के लिए भी बहुत उपयोगी है।” उन्होंने यह भी घोषणा की कि अमेरिका यूक्रेन को अत्याधुनिक हथियार देगा और इसके लिए एक नई योजना पर काम हो रहा है, जिसमें यूरोपीय देश अमेरिका से हथियार खरीदकर उन्हें यूक्रेन को सौंपेंगे।

इस योजना में जर्मनी, कनाडा, नॉर्वे, फिनलैंड, स्वीडन, ब्रिटेन और डेनमार्क जैसे देश शामिल होंगे। रुट्टे ने कहा, “यह समय की लड़ाई है। हमें तेजी से काम करना होगा ताकि रूस पर दबाव बने और पुतिन फिर से बातचीत पर विचार करें।”

रूस की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की (Donald Trump) चेतावनी पर जवाब देने से पहले सरकार स्थिति का आकलन करेगी। वहीं रूस की सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने ट्रंप के बयान को खारिज करते हुए कहा, “हमें इस नाटकीय अल्टीमेटम की कोई परवाह नहीं।”

इस बीच, यूक्रेन में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। जून 2024 संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, बीते तीन सालों में सबसे घातक महीना रहा। कीव समेत कई शहरों पर मिसाइल और ड्रोन हमलों में 232 नागरिक मारे गए और 1,343 घायल हुए। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि रूस ने इस जून में पिछले साल की तुलना में 10 गुना ज्यादा हमले किए। साथ ही, रूस की सेना 1,000 किलोमीटर लंबे मोर्चे पर फिर से हमले तेज़ कर रही है। ऐसे में आने वाले 50 दिन सिर्फ यूक्रेन ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए निर्णायक हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- ईरान और इजरायल के बीच 12 दिन बाद हुआ युद्ध विराम, ट्रंप ने की घोषणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *