Udaipur knife attack: घायल छात्र की मां बैठी धरने पर, इंटरनेट सेवा सस्पेंड

उदयपुर के सरकारी स्कूल में हुई चाकूबाजी की घटना के बाद रविवार को माहौल और तनावपूर्ण हो गया है। आज सुबह घायल स्टूडेंट की मां अपने बेटे से मिलने अस्पताल जा रही थी लेकिन प्रशासन ने उन्हें मिलने नहीं दिया और इसके विरोध में वे धरने पर बैठ गईं। जब ये खबर स्थानीय लोगों को मिलील तो घायल छात्र तो देखने के लिए करीब 25 महिलाएं और पहुंच गईं। वे जबरन उस एमबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घुसने की कोशिश करने लगीं जहां उस छात्र का इलाज चल रहा है। अस्पताल प्रशासन के रोकने पर वे वहीं बैठकर नारेबाजी करने लगीं। इस दौरान घायल छात्र की मां की तबीयत खराब हो गई।

Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: August 18, 2024 7:59 pm

Udaipur: इसके बाद कई हिंदूवादी संगठन के लोग धरने पर बैठने लगे, लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाए। शहर के अधिकतर इलाकों में आज भी इंटरनेट सेवा बंद हैं।

तीन दिन से है तनाव का माहौल

घटना राजस्थान की राजधानी जयपुर से 400 km दूर स्थित उदयपुर के भट्टियानी चौहट्टा सरकारी स्कूल में हुई। यहां 16 अगस्त की सुबह 10.30 बजे स्कूल में ब्रेक एक छात्र ने अपने ही कक्षा के दूसरे छात्र की जांघ में चाकू घोपकर कर उसे घायल कर दिया और वहां से स्कूटी लेकर फरार हो गया। इसके बाद पूरा शहर सांप्रदायिक तनाव की जद में आ गया क्योंकि आरोपी छात्र एक खास समुदाय से  है। शहर में हिंसा, आगजनी की घटनाएं होने लगीं। इसलिए पुलिस ने अफवाह को रोकने के लिए शहर में इंटरनेट सेवा अगले 48 घंटे के लिए सस्पेंड कर दी, आज भी शहर के कई संवेदनशील इलाकों में इंटरनेट सेवा सस्पेंड कर रखी है।

ताजा खबर के अनुसार ,आज सुबह घायल स्टूडेंट की मां अपने बच्चे से मिलने अस्पताल जा रही थी, लेकिन प्रशासन ने उन्हें मिलने नहीं दिया और वह वहीं पर धरने पर बैठ गई, इसके साथ ही कई हिंदूवादी संगठन के लोग भी पहुंचने लगे। इसलिए पुलिस प्रशासन ने माहौल को तनावमय होता देख सबको समझाया और सामान्य स्थिति बहाल की।

यह है मामला

घटना उदयपुर के सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल भट्टियानी चौहट्टा में 16 अगस्त की सुबह 10:30  हुई। स्कूल के इंटरवल के बीच में आरोपी छात्र ने मौका पाकर पीड़ित छात्र की जांघ में चाकू घोप दिया, उसके बाद स्कूटी लेकर फरार हो गया। पुलिस की तहकीकात में आरोपी छात्र ने बताया कि उसका कुछ दिनों से पीड़ित छात्र से विवाद चल रहा था इसलिए उसने 14 अगस्त को घर के पास में ही लगे मेले से 400 रुपये में बटन दार चाकू खरीद लिया। वह उसे रोज स्कूल लाने लगा, घटना वाले दिन उसने पीड़ित छात्र से  होमवर्क करने के लिए कॉपी मांगी, लेकिन वह उसे कॉपी देने में आनाकानी कर रहा था। चाकू मारने वाले का कहना है कि वह उसके पिता के बारे में भी कुछ अभद्र टिप्पणी की। इसलिए उसने इंटरवल में स्कूटी से चाकू निकाला व पीडित छात्र के जांघ में घोप दिया और फरार हो गया। स्कूल ने पीडित छात्र को पास ही एमबी अस्पताल में भर्ती कराया, उसका इलाज अभी चल रहा है।

शहर में तनाव का माहौल

जैसे ही इस खबर शहर में फैली कुछ हिंदूवादी संगठन लोग स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आगजनी और गाड़ियों में तोड़फोड़ करने लगे। यह मामला इतना इसलिए उछला क्योंकि आरोपी छात्र एक खास समुदाय से ताल्लुक रखता है, कई संगठन स्कूल के सामने जाकर धरना देने लगे और नारेबाजी करने लगे। इसलिए पुलिस ने माहौल में शांति लाने के लिए कई धर्मगुरु और अन्य मौलानाओं से आग्रह किया कि वह अपने लोगों को समझाएं ओर शहर में शांति स्थापित करें।

प्रशासन का आदेश 48 घंटे के लिए इंटरनेट सस्पेंड

जैसे ही यह खबर सामने आई  अफवाहो का बाजार गर्म हो गया, लोग एक दूसरे को फोटोस, वीडियो भेजने लगे और सांप्रदायिक माहौल और बिगड़ गया। इसलिए प्रशासन ने अगले 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा सस्पेंड कर दी और सरकार की ओर से भी अगले आदेश तक स्कूल को बंद रखने का फैसला किया गया

घायल छात्र की हालत

छात्र को जब एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया तब उसकी हालत बहुत खराब थी, उसकी जांघ से जो नस सिर तक जाती है वह फट चुकी थी, इसलिए उसे जयपुर ट्रांसफर किया गया और राज्य सरकार ने न्यूरोलॉजिस्ट और कई अन्य डॉक्टरों को लगाया ताकि छात्र को बचाया जा सके। अभी भी छात्र की हालत क्रिटिकल है।

प्रशासन की बुलडोजर कारवाई

घटना के बाद प्रशासन और वन विभाग  ने ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए आरोपी का घर जहां वह किराए पर रह रहा था उसे  बुलडोजर से गिरा दिया क्योंकि यह घर वन विभाग की जमीन पर बना हुआ था। कार्रवाई से पहले परिवार वालों को नोटिस भी दिया गया।

राज्य के शिक्षा विभाग का आदेश

इस घटना के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूलो को आदेश जारी करते हुए कहां की अब से स्कूलों में कैंची, चाकू कुछ भी लाने पर प्रतिबंध होगा,स्कूल के शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि वह हर छात्र के बैग की जांच करें जब वह स्कूल आए।

यह भी पढ़ें:-

Honor Killing : बहन ने किया लव मैरिज तो भाई ने बहनोई की कर दी हत्या

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *