Amazon पर भड़के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल…बताया बाजार बिगाड़ कंपनी

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन पर भड़क गएहैं. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अमेजॉन (Amazon) भारत में बाजार को बिगाड़ने वाली हरकतें कर रहा है. जिससे इस देश के करोड़ों छोटे कारोबारियों को परेशानी हो रही है।

Written By : संतोष कुमार | Updated on: August 22, 2024 3:12 pm

Piyush Goyal on Amazon

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ई-कॉमर्स कंपनी Amazon की भारत में एक अरब डॉलर के निवेश की घोषणा पर बड़ा सवाल उठाया है. Amazon के निवेश की घोषणा पर भड़के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अमेरिकी कंपनी भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए कोई बड़ी सेवा नहीं कर रही है, बल्कि नुकसान की भरपाई कर रही है. पीयूष गोयल ने कहा भारत में Amazon को भारी घाटा असल में बाजार बिगाड़ने वाली उसकी बेहद कम कीमतों पर उत्पादों की बिक्री के तौर-तरीकों को बताता है. यह भारत के लिए अच्छा नहीं है, क्योंकि इसका असर करोड़ों रिटेल कारोबारियों पर पड़ता है.

ई- कॉमर्स कंपनियों के कारोबार के मॉडल पर सवाल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए ई-कॉमर्स कंपनियों के कारोबारी मॉडल को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा, ‘जब Amazon भारत में एक अरब डॉलर के निवेश करने की घोषणा करती है तो हम जश्न मनाते हैं. हम यह भूल जाते हैं कि ये अरबों डॉलर भारतीय अर्थव्यवस्था की बड़ी सेवा या निवेश के लिए नहीं आ रहे हैं. कंपनी को उस साल अपने बही-खाते में एक अरब डॉलर का घाटा हुआ था और उन्हें उस घाटे की भरपाई करनी थी.

Piyush Goyal on Amazon : छोटे कारोबारियों को लेकर चिंता

गोयल ने कहा कि ई-कॉमर्स क्षेत्र की इकॉनमी में एक भूमिका है, लेकिन उनकी भूमिका के बारे में बेहद सावधानी और सतर्कता से सोचने की जरूरत है. ई-कॉमर्स कंपनियां छोटे खुदरा विक्रेताओं के अधिक मूल्य और हाई-मार्जिन वाले प्रोडक्ट को खत्म करती जा रही हैं, जबकि छोटी दुकानें इनके ही दम पर ही जिंदा रहती हैं. पीयूष गोयल ने देश में ऑनलाइन खुदरा कारोबार तेजी से बढ़ने पर परंपरागत दुकानों के साथ बड़ा सामाजिक व्यवधान पैदा होने की आशंका भी जताई.

ये भी पढ़ें :-Apple के लेटेस्ट MacBook Air पर भारी डिस्काउंट, जानें छूट के बाद कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *