दिल्ली के राऊ आईएएस स्टडी सर्कल में बाढ़ वाले बेसमेंट में डूबने से तीन यूपीएससी उम्मीदवारों की मौत की चल रही जांच के बीच, चर्चित Drishti IAS कोचिंग संस्थान के मालिक Vikas Divyakirti ने इस मामले पर अपना पहला बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दृष्टि आईएएस कोचिंग संस्थान की सेफ्टी के बारे में जानकारी दी है।
बता दें कि Vikas Divyakirti का यह बयान दिल्ली में कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई के बीच दिल्ली नगर निगम द्वारा उनके संस्थान के बेसमेंट को सील किए जाने के बाद आया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के ऑफिशियल हैंडल पर शेयर किया पोस्ट
दृष्टि आईएएस के ऑफिशियल हैंडल ‘एक्स’ पर शेयर किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट में, विकास दिव्यकीर्ति ने छात्रों की मौत पर दुख व्यक्त किया और परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लिखा, “हम शनिवार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिसमें 3 छात्रों श्रेया यादव, तान्या सोनी और निविन डाल्विन की असामयिक और दुखद मृत्यु हो गई। हम तीनों बच्चों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दें।”
प्रेस विज्ञप्ति
तिथि- 30 जुलाई, 2024
शनिवार (27 जुलाई) को राजिंदर नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान की बेसमेंट में हुई त्रासद घटना तथा उसके बाद बनी परिस्थितियों पर टीम दृष्टि का पक्ष निम्नलिखित है:
1) हमें खेद है कि हमने अपना पक्ष रखने में देरी की। वस्तुतः हम नहीं चाहते थे कि अधूरी… pic.twitter.com/qp3hpkgYs6
— Drishti IAS (@drishtiias) July 30, 2024
डीडीए, एमसीडी और दिल्ली अग्निशमन विभाग के नियमों में कमियां
तीन यूपीएससी एस्पिरेंट की मौत की घटना के बाद छात्रों के बीच गुस्से को दिव्यकीर्ति ने जायज माना। साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि इस गुस्से को सही दिशा में प्रसारित किया जाए और कोचिंग संस्थानों के लिए सख्त दिशानिर्देश लागू किए जायें। विकास दिव्यकीर्ति ने पोस्ट में इस बात का भी ज़िक्र किया कि कोचिंग संस्थानों से जुड़े मुद्दे “इतने सरल नहीं हैं जितने सतह पर दिखाई देते हैं”। उन्होंने डीडीए, एमसीडी और दिल्ली अग्निशमन विभाग सहित विभिन्न निकायों के नियमों में महत्वपूर्ण कमियों की ओर भी इशारा किया।
दृष्टि आईएएस संस्थान की सेफ्टी के बारे में दी जानकारी
उन्होंने यह भी लिखा कि दिल्ली मास्टर प्लान-2021 को छोड़कर किसी भी डॉक्यूमेंट में कोचिंग संस्थानों के लिए कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं दिये गये हैं। आशा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा नियुक्त समिति एक माह में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी तो उसमें उपरोक्त अधिकांश बिंदुओं का समाधान हो जायेगा। छात्र सुरक्षा के प्रति दृष्टि आईएएस की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए, दिव्यकीर्ति ने आश्वासन दिया कि सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए व्यापक उपाय किए गए हैं। उन्होंने पोस्ट में दृष्टि आईएएस संस्थान की सेफ्टी के बारे में बताते हुए लिखा “वर्तमान में हमारी मैनेजमेंट में ‘फायर एन्ड सेफ्टी ऑफिसर’ का विशेष पद है जिस पर कार्यरत अधिकारी नैशनल फायर सर्विस कॉलेज (नागपुर) से पढ़े हुए हैं और बड़े अस्पतालों और मॉल्स में 14 वर्षों तक यही कार्य कर चुके हैं। वे प्रत्येक भवन का नियमित रूप से सेफ्टी ऑडिट करते हैं। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक भवन के लिये एक-एक अधिकारी की ज़िम्मेदारी होती है कि वह रोज़ सुरक्षा के 16 बिंदुओं को चेक करे और इसकी सूचना ‘बिल्डिंग मेंटेनेंस ग्रुप’ पर अपडेट करे। हमारे क्लासरूम जिन भी भवनों में हैं, उनमें आने-जाने के लिये कम से कम दो रास्ते हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में बच्चे सुरक्षित निकल सकें।”
सरकार कोचिंग संस्थानों के लिए दिल्ली में विशिष्ट क्षेत्रों को नामित करे
अपने बयान के माध्यम से, दिव्यकीर्ति ने एक समाधान का प्रस्ताव रखा, जिसमें सुझाव दिया गया कि सरकार कोचिंग संस्थानों के लिए दिल्ली में विशिष्ट क्षेत्रों को नामित करे और कक्षाओं, पुस्तकालयों और छात्रावासों के निर्माण की जिम्मेदारी ले। उन्होंने लिखा अगर सरकार खुद क्लासरूम, लाइब्रेरी, हॉस्टल तैयार करे तो ज्यादा किराया या सुरक्षा की कोई समस्या नहीं होगी। हम जल्द ही इस विषय की जटिलताओं को स्पष्ट करने के लिए एक विस्तृत विश्लेषण (लेख या वीडियो) जारी करेंगे ताकि सभी छात्र और अन्य हितधारक सभी पहलुओं को समझ सकें। हमारा मानना है कि जब सभी पहलू सामने आएंगे, तो समाधान का सही रास्ता सामने आएगा।
ये भी पढ़ें : Paris Olympic 2024: दूसरा ब्रॉंंज मेडल जीत कर Manu Bhaker ने रचा इतिहास