Virat Kohli ने लिया गौतम गंभीर का इंटरव्यू

चेन्नई टेस्ट से पहले Virat kohli-Gautam Gambhir ने लिया एक दूसरे का इंटरव्यू , इस इंटरव्यू के दौरान दोनों ने एक दूसरे की सर्वश्रेष्ठ पार‍ियों और मैदान पर एग्रेसन को लेकर तमाम सवाल पूछे.

Written By : अभिनव कुमार | Updated on: September 18, 2024 9:39 pm

दिग्गज बल्लेबाज Virat Kohli ने टीम इंडिया के हेड कोच Gautam Gambhir का इंटरव्यू लिया है। BCCI ने बुधवार को इसका वीडियो पोस्ट किया। 19 मिनट के इस वीडियो में दोनों ने क्रिकेट जर्नी, अचीवमेंट और विवाद पर बात की ।

दोनों दिग्गजों के बीच क्या हुई बातचीत?

बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई वीडियो 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल से शुरू होती है, जिसमें Gautam Gambhir और Virat Kohli एक दूसरे के साथ बल्लेबाजी कर रहे होते हैं। इसके बाद गौतम गंभीर विराट की ऑस्ट्रेलिया सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए नजर आते हैं। टीम इंडिया के हेड कोच कहते हैं कि, ‘मुझे याद है कि ऑस्ट्रेलिया की सीरीज आपकी कितनी कमाल की रही थी। आपने रनों का अंबार लगाया था। वो आपको जोन में ले आया और मेरे लिए यह वही जोन है जब मैंने नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी की थी।’ बता दें कि नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट में गौतम ने 137 रन की शानदार पारी खेली थी।’

इंटरव्यू के 3 मोमेंट्स

•  Virat Kohli ने इंटरव्यू की शुरुआत यह कहते हुए की कि हम बाहर के सारे मसाले खत्म करने आए हैं। इस पर दोनों ठहाके मारकर हंसने लगे। दरअसल, मैदान पर दोनों के बीच कई विवाद हो चुके हैं और दोनों ही एग्रेशन के लिए जाने जाते हैं।

• भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर सवाल करते हुए कोहली ने कहा- मैं आपसे कोहनी कांड के बारे में सवाल नहीं करूंगा, फिर हंसने लगे। 2008 में नागपुर टेस्ट के दौरान गंभीर ने शेन वॉटसन को कोहनी मारी थी। इस पर विवाद हुआ था।

• Virat Kohli ने गंभीर से पूछा कि जब विपक्षी टीम के खिलाड़ी से बहस होती है तो आप डिस्ट्रैक्ट होते हो या फिर बेहतर करने के लिए और ज्यादा मोटिवेट होते होते हो। इस पर गंभीर ने कहा- आप बेहतर जवाब दे सकते हो। फिर दोनों हंसने लगे।

यह भी पढ़ें:-     Champions Trophy 2024: हॉकी में भारत ने चीन को हराकर 5वीं बार जीता खिताब

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *