‘भूल चूक माफ’ के साथ देखें जाह्नवी और सिद्धार्थ ​स्टारर ‘परम सुंदरी’ का फर्स्ट लुक

निर्माता दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स और निर्देशक तुषार जलोटा ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'परम सुंदरी' का एक्सक्लूसिव फर्स्ट लुक जारी कर दिया है, जिसे फिल्म 'भूल चूक माफ' के दौरान सिनेमाघरों में देखा जा सकता है।

Written By : डेस्क | Updated on: May 24, 2025 11:55 pm

परम सुंदरी फिल्म में जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की यह नई रोमांटिक जोड़ी पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही है और ऑन-स्क्रीन इस नई जोड़ी अपनी बेमिसाल रोमांटिक केमिस्ट्री सिनेप्रेमियों को मंत्रमुग्ध करने के लिए पूरी तरह तैयार है। पर्दे पर यह नई जोड़ी अनूठा रोमांस करती दिखेगी, जिनके साथ दर्शकों को भी प्यार में पड़ने के लिए तैयार रहना होगा!

दरअसल, ‘परम सुंदरी’ उत्तर-दक्षिण भारत की एक खूबसूरत लवस्टोरी है और इसी के साथ यह अपने दर्शकों को एक ऐसा सिनेमाई अनुभव देने के लिए तैयार है, जो लुभावना ही नहीं, बल्कि अविस्मरणीय भी होगा। माना जाता है कि पहली फ्रेम ही नहीं, बल्कि हर एंगल से यह नई जोड़ी अपने आकर्षण में दर्शकों को बांधे रखेगी। यही वजह है कि सिनेप्रेमी अभी से इस फिल्म को लेकर कुछ अधिक ही जिज्ञासु नजर आ रहे हैं।

इसके साथ ही सोनू निगम की आवाज़ के साथ फिल्म का मधुर बैकग्राउंड स्कोर इसे एक ऐसा म्यूज़िक एलबम बनाता है, जिसे देखना वाकई बेहद दिलचस्प होगा। हालांकि, मैडॉक फिल्म्स बहुत जल्द एक और एलमम भी रिलीज करने वाला है। कुल मिलाकर, ‘परम सुंदरी’ सिनेप्रेमियों के दिलों की धड़कनों को तेज करने और पर्दे पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

यहां उल्लेखनीय है कि राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ 23 मई से सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की ओपिनिंग अच्छी हुई है।ये फिल्म पहले अप्रैल में ही रिलीज होनी थी बाद में डेट बढ़ी और फिर ऑपरेशन सिंदूर की वजह से इस फिल्म को सिनेमा घरों तक पहुंचने में और देर हो गई। कमाई के मामले में अच्छी रिपोर्ट्स आ रही हैं। दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स की ‘परम सुंदरी’ का एक्सक्लूसिव फर्स्ट लुक निश्चित रूप से दर्शकों के लिए इस फिल्म को देखने का एक और आकर्षण होगा।

ये भी पढ़ें :- हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘कपकपी’ से दर्शकों को डराने आ रहे हैं तुषार कपूर और ये भी..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *