शराब के नुकसान :

अधिक मात्रा में शराब पीने से लिवर सिरोसिस (Liver cirrhosis), किडनी में खराबी लिवर में जलन और सूजन आदि की समस्या आम बात है।

शराब से 40 करोड़ पीड़ित

विश्व की 15 वर्ष या उससे अधिक आयु की 7 फीसद आबादी यानी अर्थात् 40 करोड़ लोग शराब सेवन के पैदा होने वाले विकारों से पीड़ित हैं।

पुरुषों की मृत्यु दर अधिक

शराब के कारण होने वाली मृत्यु की दर पुरुषों में बहुत अधिक है। पिछले साल जहां 20 लाख पुरुषों की मृत्यु शराब की वजह से हुई, जबकि महिलाओं में यह संख्या 6 लाख थी।

कम उम्र में मौत

कम आयु (20-39 वर्ष) के लोग शराब पीने से असामान्य रूप से प्रभावित होते हैं, 2023 में शराब के कारण होने वाली कुल मौतों का 13 फीसद इसी आयु वर्ग से है।

अधिक मात्रा ज्यादा नुकसानदायक

शराब का सेवन, चाहे कम मात्रा में ही क्यों न हो, स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा कर सकता है, लेकिन इससे अधिक नुकसान, ज्यादा मात्रा में या लगातार शराब के सेवन से होता हैं।

हृदय रोग बढ़ाता है

अनुमान है कि 2023 में शराब पीने की वजह से हृदय संबंधी बीमारियों से 4 लाख 74 हजार मौतें हुईंं। उनमें पुरुषों और खासकर युवाओं की संख्या अधिक थी।