मां कालरात्रि(Maa Kalratri)

नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि(Maa Kalratri) की पूजा अर्चना की जाती है।

मां कालरात्रि(Maa Kalratri) को और किन-किन नामो से जाना जाता है?

मां कालरात्रि को रौद्री, धूम्रवर्णा, महाकाली, भद्रकाली तथा भैरवी नामों से भी जाना जाता हैं |

मां कालरात्रि(Maa Kalratri) की उपासना कैसे करें?

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ कालरात्रि रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

मां कालरात्रि को क्या भोग लगता हैं?

मां कालरात्रि(Maa Kalratri) को गुड़ और गुड़ से बनी चीजें का भोग लगाया जाता है।

मां कालरात्रि(Maa Kalratri) का सिद्ध मंत्र

‘ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै ऊं कालरात्रि दैव्ये नम:।’

मां कालरात्रि(Maa Kalratri) का प्रिय पुष्प कौन सा है?

मां कालरात्रि को लाल रंग के गुड़हल या गुलाब के पुष्प बहुत प्रिय है।