Wimbledon 2024: टेनिस के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट विम्बलडन 2024 कार्लोस अल्कारेज (Carlos Alcaraz) विजेता बने हैं। स्पेन के इस खिलाड़ी ने सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को सीधे सेटों में हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। लंदन में रविवार को खेले गए पुरुष सिंगल्स के फाइनल मुकाबले को जीतने का जोकोविच का सपना टूट गया।
क्यों महत्वपूर्ण था जोकोविच के लिए इस ग्रैंड स्लैम का खिताब
सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच यदि ये खिताब जीत जाते तो वह टेनिस के इतिहास में सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन जाते। इसी वजह से पूरी दुनिया के टेनिस प्रेमियों की नजर उनके खेल पर लगी हुई थी। सर्बिया के इस स्टार खिलाड़ी ने नाम अभी 24 ग्रैंड स्लैम खिताब है और वह अभी अपने जमाने का स्टार महिला खिलाड़ी मार्गरेट कोर्ट के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। यदि जोकोविच ये खिताब जीत जाते तो उनके नाम 25 ग्रैंड स्लैम का खिताब होता और वह एक नया इतिहास रच डालते।
कार्लोस अल्कारेज और जोकोविच का मुकाबला
ये मुकाबला तजुर्बे और शक्ति का था। इसमें 21 वर्षीय अल्कारेज शुरू से ही 36 वर्षीय जोकोविच पर भारी पड़ते दिखे। स्पेन के इस खिलाड़ी ने जोकोविच पर अपनी फुर्ती और शक्ति के जरिए ऐसा दबाव बनाया जिसके आगे जोकोविच टिक नहीं पाए। 2 घंटे 37 मिनट तक चले इस मुकाबले में अल्कारेज ने पहले ही दो सेट 6-2,6-2 से जीत लिए।
तीसरा सेट टाईब्रेकर में पहुंचा
तीसरे सेट में भी अल्कारेज 5-4 से आगे थे लेकिन दर्शकों में तब उत्साह आ गया जब जोकोविच ने सेट को 6-6 की बराबरी पर पहुंचा दिया। टाई ब्रेकर में पहुंचे इस मैच को लेकिन अल्कारेज ने 7-6 से अपने नाम करके सेट को पांच सेटों में जाने से रोक दिया और टेनिस के इस सर्वाधिक प्रतिष्ठित ग्रैंड स्लैम खिताब Wimbledon 2024 को अपने नाम कर लिया। स्पेन के खिलाड़ी अल्कारेज का ये चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब है।
ये भी पढ़ें :-अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लगी गोली, मारा गया हमलावर