ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए पिंक-बॉल टेस्ट में मिली करारी हार के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप WTC Final में पहुंचने की उम्मीदों को गहरा झटका लगा है। इस टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिससे टीम WTC पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर फिसल गई। हालांकि, भारत अभी भी WTC Final की दौड़ में बना हुआ है और कुछ खास परिस्थितियों में टीम फाइनल में जगह बना सकती है।
भारत के लिए जीत जरूरी
अगर भारतीय टीम को WTC फाइनल में पहुंचना है तो उसे इस श्रृंखला में आगे के तीन टेस्ट मैचों में हार से बचना होगा। यदि भारत तीनों मैच जीत जाता है, तो उसका फाइनल में पहुंचना पक्का हो जाएगा।
हालांकि, अगर भारत दो मैच जीतता है और एक ड्रॉ करता है, तो भी टीम फाइनल में जगह बना सकती है, लेकिन इसके लिए दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतना होगा।
हार की स्थिति में गणित बिगड़ेगा
अगर भारत इस श्रृंखला में एक और टेस्ट हारता है, तो उसकी क्वालिफिकेशन पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका और श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के परिणामों पर निर्भर हो जाएगी। इसका मतलब है कि भारत को अपनी किस्मत के लिए दूसरों के नतीजों का इंतजार करना होगा।
गावस्कर की सलाह: अभ्यास पर दें जोर
भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सुझाव दिया है कि टीम को पिंक-बॉल टेस्ट की हार के बाद मिले अतिरिक्त दो दिनों का सदुपयोग करना चाहिए। गावस्कर ने कहा कि खिलाड़ियों को होटल में समय गंवाने के बजाय मैदान पर पसीना बहाना चाहिए ताकि वे तीसरे टेस्ट के लिए तैयार हो सकें।
गावस्कर ने कहा, “शेष सीरीज को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज मानकर चलें। अगले दो दिन अभ्यास के लिए बेहद जरूरी हैं। होटल में बैठने की बजाय मैदान पर जाकर तैयारी करें। पूरे दिन अभ्यास की जरूरत नहीं, लेकिन एक सत्र में जमकर तैयारी करें।”
तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से खेला जाएगा। भारतीय टीम के पास यह मौका है कि वह इस दौरान अपनी कमजोरियों पर काम करके लय में लौटे। इस समय भारतीय टीम के पास आत्मविश्वास वापस पाने और WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखने का अंतिम अवसर है।
WTC फाइनल की दौड़ अब न सिर्फ टीम के प्रदर्शन पर, बल्कि अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर करेगी। देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा और उनकी टीम किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती है।
यह भी पढ़ें:हेमंत सरकार का नया सियासी फॉर्मूला: आधे मंत्री रिप्लेस, फारवर्ड गायब!
mkphii