चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन बांग्लादेश को 149 रनों पर आउट करने के बाद बल्लेबाजी को उतरी भारतीय टीम की शुरुआत एक बार फिर खराब रही. सलामी बल्लेबाज Yashasvi Jaiswal जिन्होंने पहली पारी में 56 रनों की अहम पारी खेली थी, वो दूसरी पारी में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और दहाई के आंकड़े पर पहुंचकर आउट हुए. हालांकि, इस दौरान उन्होंने डॉन ब्रैडमैन, एवर्टन वीक्स, जॉर्ज हेडली जैसे दिग्गजों की एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में जगह बना ली है.
दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में पहले 10 टेस्ट मैचों के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में यशस्वी जायसावल चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. पहले 10 टेस्ट मैचों के बाद यशस्वी जायसावल के 1094 रन हैं. इस लिस्ट में टॉप पर डॉन ब्रैडमैन हैं, जिन्होंने 1446 रन बनाए थे. जबकि वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज एवर्टन वीक्स दूसरे और जॉर्ज हेडली तीसरे स्थान पर हैं.
पहले 10 टेस्ट के बाद सर्वाधिक रन
1446 – डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)
1125 – एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज)
1102 – जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज)
1094 – यशस्वी जयसवाल (भारत)
1088 – मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया)
Yashasvi Jaiswal ने 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था | Yashasvi Jaiswal ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 266 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्द्धशतक आया था | हालांकि, इसके बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जायसवाल बुरे फ्लॉप हुए थे और दो मैचों में वो 50 रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने दमदार वापसी की और इस सीरीजी के दौरान रनों का ढेर लगाया. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने 89.00 की औसत से 712 रन बनाए थे. जबकि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में उन्होंने अभी तक 66 रन बना लिए हैं।
भारत की मैच पर पकड़ काफी मजबूत
बात जहां तक इस मुकाबले की है तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 376 रन बना थे। एक वक्त से स्कोर कुछ कम लग रहा था, लेकिन जब बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो केवल 149 रन ही बना सकी। इस तरह से टीम इंडिया को एक बड़ी बढ़त मिल गई। इसके बाद जब टीम इंडिया फिर से बल्लेबाजी के लिए उतरी तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 81 रन पर तीन विकेट खो दिए हैं। हालांकि इसके बाद भी भारत की लीड अब 300 से ज्यादा रनों की हो गई है। अभी तो केवल दो ही दिन हुए हैं, तीन दिन बाकी हैं, लेकिन मैच की कंडीशन देखकर नहीं लगता कि मुकाबला चार दिन से ज्यादा जाएगा।
यह भी पढ़ें IND vs BAN 1st Test Day: हसन महमूद ने लिए 4 विकेट, भारत का स्कोर 339/6;-