विश्व योग दिवस पर देश भर में एक लाख से भी अधिक स्थानों पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिनमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इसके अलावा विशाखापट्टनम के आर.के. बीच पर पूर्वी नौसैनिक कमान के 11 हजार से अधिक नौसैनिक कर्मी और उनके परिवार के लोगों ने योगाभ्यास किया। छह युद्धपोतों तथा दो तटरक्षक जहाजों पर समुद्र में नौसेना कर्मियों ने योगाभ्यास किया। राजधानी दिल्ली के लाल किले पर भी एक बड़े योगाभ्यास का आयोजन हुआ, जिसमें आम नागरिकों और सरकारी अधिकारियों ने भाग लिया ।
विदेश की बात करें तो विश्व योग दिवस पर मलेशिया और इंडोनेशिया में इंडियन मिशनों की ओर से सार्वजनिक योग सत्र आयोजित किए गए। बाली और बाटू केव्स जैसे स्थलों पर जनता ने भाग लिया । अमेरिका के वॉशिंगटन डी.सी. स्थित ‘दि व्हार्फ’ परिसर में भी भारतीय दूतावास की ओर से योग सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें अमेरिकी नागरिकों और भारतीय समुदाय ने भाग लिया।
अनेक फिल्मी सितारों ने सोशल मीडिया और लाइव इवेंट के माध्यम से योग दिवस पर जनता को योग के प्रति रुझान बढ़ाने में अपना योगदान दिया। शिल्पा शेट्टी ने योग दिवस के विषय पर ध्यान दिलाते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया, जहां उन्होंने संतुलन की अहमियत पर जोर दिया—“Balance is the key… ecosystem के लिए हेमा मालिनी ने मथुरा के गणेशरा स्टेडियम में सार्वजनिक योग सत्र का नेतृत्व किया और लोगों से कहा कि वे नियमित रूप से योग को जीवन में शामिल करें । मुंबई में एक आयोजन में गए, कंगना रनौत, अक्षय कुमार, राजकुमार राव, रकुल प्रीत सिंह, जैक्की भज्ञानानी, निमरत कौर, हिना खान, रिद्धिमा कपूर साहनी, अनुपम खेर, रवीना टंडन, सई मांजरेकर, पंकज त्रिपाठी, शुभांगी अत्रे आदि भी विभिन्न जगहों पर योगाभ्यास किया और योग को मानसिक और आत्मिक शक्ति का स्रोत बताया।
ये भी पढ़े :- बिखरना या संवरना मनुष्य के हाथ में है: राघव ऋषि