Delhi Gangwar : गैंगवार से दहला दिल्ली का राजौरी गार्डन !

दिल्ली का VIP इलाका राजौरी गार्डन गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. देर रात बर्गर किंग आउटलेट में बैठे युवक को गोलियों छलनी कर दिया गया.

राजौरी गार्डन में हत्या की प्रतीकात्मक तस्वीर
Written By : संतोष कुमार | Updated on: June 19, 2024 1:12 pm

राजौरी गार्डन में गैंगवॉर !

दिल्ली के राजौरी गार्डन (Rajouri Garden) इलाके में मंगलवार देर रात सरेआम एक युवक को गोलियों से छलनी कर उसकी हत्या कर दी (youth killed) गई. बर्गर किंग आउटलेट में बैठे युवक पर हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. मृतक युवक के साथ वहां मौजूद लड़की फायरिंग के दौरान भाग गई. दिल्ली पुलिस ( Delhi Police) इस हत्या को आपसी रंजिश का मामला मानकर जांच कर रही है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुए एक मैसेज ने इस पूरे मामले को नया एंगल दे दिया है. इस वायरल मैसेज में हत्या की जिम्मेदारी एक गैंग ने ली है. साथ ही अभी कई और हत्या किए जाने की भी चेतावनी दी है. पुलिस इस मैसेज के आधार पर अब हत्या की जांच गैंगवार (gang war) के एंगल से कर रही है.

मृतक की नहीं हुई अब तक पहचान

दिल्ली पुलिस को मृत युवक की जेब से कोई ऐसा कागज नहीं मिला है, जो उसकी पहचान बता सके. युवक का पर्स और मोबाइल भी गायब है. इसके चलते घटना के 14 घंटे बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. DCP West विचित्र वीर के मुताबिक,’ हम लोग मृतक की शिनाख्त कराने की कोशिश कर रहे हैं’.

गैंगस्टरों ने ली हत्या की जिम्मेदारी

राजौरी गार्डन में हुए मर्डर के बारे में दिल्ली पुलिस को भले ही अभी तक पुख्ता जानकारी नहीं मिली है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक मैसेज से यह गैंगवार का लग रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और नवीन बाली ने ली है. दोनों ने सोशल मीडिया social media) पोस्ट में लिखा,’राजौरी गार्डन (Rajouri Garden) दिल्ली में जो हत्या हुई है, उसकी जिम्मेदारी मैं हिमांशु भाऊ और मेरा भाई नवीन बाली लेते हैं. हमारे भाई शक्ति दादा के मर्डर में इसका हाथ था और उसी का बदला आज लिया गया है. जो भी बाकी हैं, सब का नंबर आने वाला है. पिछले कुछ समय से हिमांशु भाऊ दिल्ली में अपना वर्चस्व बनाने की कोशिश कर रहा है. इसके चलते पिछले दो महीने में दिल्ली वेस्ट जिले में तीन घटना को अंजाम दे चुका है.

गैंगवॉर की जांच में जुटी पुलिस

राजौरी गार्डन की घटना के बाद पुलिस बर्गर किंग आउटलेट और उसके आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जुटा रही है. इसके अलावा मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर उसके जरिये भी सबूत जुटाने की कोशिश की जा रही है. क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. जांच के लिए कई टीम गठित की गई हैं और उन्हें अलग-अलग टास्क दिए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *