Zaheer Khan की IPL में वापसी, Lucknow Super Giants का मेंटॉर बने

Lucknow Super Giants ने IPL मेगा ऑक्शन से पहले भारत के पूर्व तेज गेंदबाज Zaheer Khan को अपना मेंटॉर नियुक्त करने की तैयारी में है। यह नियुक्ति 45 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की दो साल बाद आईपीएल में वापसी का प्रतीक है, जो 2018-2022 तक पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े रहे।

Written By : अभिनव कुमार | Updated on: August 28, 2024 2:25 pm

IPL  2025 से पहले इस साल के अंत में  IPL मेगा नीलामी का आयोजन होगा। इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज Zaheer Khan को Lucknow Super Giants का मेंटर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है। इसी के साथ दिग्गज गेंदबाज की दो साल बाद आईपीएल में वापसी हुई है। इससे पहले वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे।

उन्हें गेंदबाजी कोच की भी जिम्मेदारी दी जा सकती है। क्योंकि मेंटॉर के साथ-साथ लखनऊ में बॉलिंग कोच की जगह भी खाली है. पहले मोर्ने मोर्कल लखनऊ के बॉलिंग कोच थे, जो अब टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं. फ्रेंचाइजी बुधवार (Wednesday) को ही जहीर के मेंटॉर बनाने का अनाउंसमेंट करने जा रही है|

मुंबई के रह चुके हैं डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट

Zaheer Khan इससे पहले मुंबई इंडियंस के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट रह चुके हैं. 2018 से 2022 तक उन्होंने मुंबई इंडियंस में डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट का पद संभाला. इसके अलावा पूर्व भारतीय गेंदबाज ग्लोबल क्रिकेट डेवलपमेंट प्रोग्राम के हेड भी रहे.

Lucknow Super Giants के कोचिंग सेटअप में अभी ये दिग्गज मौजूद

IPL 2025 के मेगा प्लेयर ऑक्शन से पहले Lucknow Super Giants के कोचिंग सेटअप को लेकर बात की जाए तो उसमें मुख्य कोच की भूमिका में अभी जस्टिन लैंगर हैं जिन्होंने पिछले सीजन ही एंडी फ्लावर के जाने के बाद इस जिम्मेदारी को संभाला था। इसके अलावा असिस्टेंट कोच की भूमिका में लांस क्लूजनर और एडम वोजेस इस कोचिंग सेटअप में हैं। लखनऊ की टीम ने अपने पहले 2 सीजन में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था लेकिन पिछले सीजन में खराब नेट रनरेट के चलते वह टॉप-4 में जगह बनाने से काफी करीब रहते हुए चूक गई थी। Zaheer Khan अब गेंदबाजी कोच की भूमिका भी निभाएंगे

क्या केएल राहुल ही रहेंगे Lucknow Super Giants के कप्तान ?

दूसरी तरफ एलएसजी के कप्तान केएल राहुल को लेकर भी काफी अटकलें चल रही हैं कि इस बार मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स इस खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है। हालांकि बीते दिनों एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच मुलाकात भी हुई थी। जिसके बाद काफी हद तक इन अटकलों पर विराम लगता हुआ दिखाई दिया कि एलएसजी राहुल को रिलीज करेगी।

जिस तरीके से आईपीएल 2024 के दौरान संजीव गोयनका मैच हार के बाद कप्तान केएल राहुल पर चिल्लाते हुए दिखाई दिए थे, उससे खबरे तेज हो गई थी कि मेगा ऑक्शन में राहुल का रिलीज होना तय है।

ये भी पढ़ें:-महिला T20 World Cup 2024 का नया शेड्यूल जारी, 6 अक्टूबर को होगा भारत vs पाकिस्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *