शनिवार को एक और फ्लाइट में बम की झूठी खबर सामने आई। एयर इंडिया की फ्लाइट IX – 196 जो कि दुबई से जयपुर आ रही थी लेकिन रास्ते में ही किसी ने ईमेल के जरिए फ्लाइट में बम होने की सूचना दी। सुरक्षा एजेंसियों ने जयपुर में विमान के उतरते ही उसकी जांच की, लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला। पिछले 7 दिन में कुल 23 विमानों को बम की Hoax threat मिल चुकी है। इसकी शुरुआत सोमवार को फ्लाइट नंबर 6E56 – इंडिगो की मुंबई- जेद्दा से हुई थी।
फ्लाइट जिनको पिछले एक हफ्ते में Hoax Threat मिली
14 अक्टूबर
15 अक्टूबर
16 अक्टूबर
17 अक्टूबर
नागरिक उड्डान मंत्रालय ने क्या बयान दिया
नागरिक उड्डान मंत्री Ram Mohan Naidu ने कहा कि विमानों को मिल रही Hoax Threat खबरों को रोकने के लिए मंत्रालय एक कानून लाएगा। जिसमें यह प्रावधान किया जाएगा कि जो भी व्यक्ति इस तरह की झूठी खबरों को फैलाएगा उसको हमेशा के लिए विमान में एंट्री बंद हो जाएगी। इसके अलावा ऐसे आरोपियों पर जुर्माना और दंड का प्रावधान भी किया जाएगा। जैसे – 50 हजार रुपये का दंड और 1 वर्ष की कैद या दोनों।
एयर मार्शलों की संख्या दोगुनी की गई
पिछले एक हफ्ते से फर्जी बम की खबरें मिलने के बाद शनिवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विमान में एयर मार्शलों की संख्या बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें :- Air India Express ने 30 क्रू-मेंबर्स को बर्खास्त किया, एयरलाइन्स की कई उड़ानें रद्द