कोचिंग सेंटर हादसे के बाद AAP ने की नया कानून लाने की घोषणा

Delhi Coaching Center : दिल्ली के राजेंद्र नगर में हादसे के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने नए कोचिंग संस्थानों के लिए नया कानून लाने की घोषणा की है। इस बारे में जल्द ही बैठक की जाएगी। 

Written By : दीक्षा शर्मा | Updated on: August 2, 2024 3:21 pm

Delhi Coaching Center: नई दिल्ली में राजेंद्र नगर इलाके में राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में लाइब्रेरी में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत के बाद AAP सरकार की नींद खुल गई है। सरकार ने कोचिंग सेंटरों के संचालन के लिए नया कानून लाने का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में  AAP  सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा कि नया कानून लाने के लिए जल्द ही बैठक की जाएगी।

Delhi Coaching Center के लिए नियम तय करेगी समिति

दिल्ली में कोचिंग सेंटरों के लिए अब नये नियम तय किए जाएंगे। आप सरकार ने तय किया है कि कोचिंग सेंटरों के लिए अधिकारियों और छात्रों की एक समिति गठित की जाएगी जो कोचिंग के संचालन को लेकर फैसले लेगी। इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन कर बेसमेंट का प्रयोग क्लास चलाने या लैब या लाइब्रेरी के तौर पर करने वाले संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

30 कोचिंग सेंटर सीज, 6 दिन में आएगी मजेस्ट्री जांच रिपोर्ट

दिल्ली में हुई दुखद घटना के बाद आप सरकार ने अवैध कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। राजेंद्र नगर, मुखर्जी नगर, लक्ष्मी नगर और प्रीत विहार में छापेमारी कर 30 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट सील कर दिए गए हैं। इसके साथ ही 200 कोचिंग सेंटरों को नोटिस भी दिया गया है। ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे के मामले में 6 दिन में मजेस्ट्रेटी जांच की रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। आप मंत्री ने कहा है कि यदि कोई भी अधिकारी इस घटना में दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

राजेंद्र नगर ते राव आईएएस कोचिंग सेंटर में हुई थी घटना

राजेंद्र नगर स्थित राउज आईएएस कोचिंग सेंटर में बीते शनिवार को हुई घटना में अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है जिसमें कोचिंग मालिक भी शामिल है। वहीं मामले में दिल्ली के तमाम राजनीतिक और छात्र संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। छात्र दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Delhi Coaching Center

 

कोचिंग इंस्टीट्यूट रेगुलेशन एक्ट’

दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, ‘हम छात्रों की मांगों को सुनेंगे, हम जल्द ही उनके साथ बैठक करेंगे और उसके बाद हम कोचिंग इंस्टीट्यूट रेगुलेशन एक्ट लाएंगे।’ MCD की प्रारंभिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए, दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा कि घटना के पीछे प्राथमिक कारण कोचिंग सेंटरों की तरफ से जल निकासी क्षेत्र का अतिक्रमण था, जिसके कारण बाढ़ का पानी कम नहीं हो सका।

उन्होंने यह भी कहा कि अतिक्रमण रोकने के लिए जिम्मेदार जूनियर इंजीनियर को एमसीडी ने स्थायी रूप से बर्खास्त कर दिया है। आतिशी ने कहा, ‘वहां के सभी कोचिंग सेंटरों ने नाले पर अतिक्रमण कर लिया है, जिसकी वजह से पानी नीचे नहीं जा रहा है।’

ये भी पढ़ें:Rao IAS Coaching हादसे में 3 छात्रों की जान लेने के बाद कितने दिन मुस्तैदी ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *