कोहली का शतक भी नहीं दिला सका जीत, न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर रचा इतिहास

विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी के बावजूद भारतीय टीम तीसरे और निर्णायक वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर सकी। इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रनों से हरा दिया और तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का ऐतिहासिक कारनामा किया।

Written By : रामनाथ राजेश | Updated on: January 19, 2026 12:06 am

न्यूजीलैंड का बड़ा स्कोर, मिचेल-फिलिप्स की शतकीय साझेदारी

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए न्यूजीलैंड को न्यौता दिया। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 337 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कीवी टीम की ओर से डैरिल मिचेल (137 रन) और ग्लेन फिलिप्स (106 रन) ने शानदार शतक लगाए। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 200 से अधिक रनों की साझेदारी हुई, जिसने भारतीय गेंदबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया।

भारतीय गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट लेकर संघर्ष जरूर किया, लेकिन रन गति पर अंकुश नहीं लगा सके।

कोहली का संघर्ष, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं

338 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। ओपेनिंग करने उतरे रोहित शर्मा एक जीवनदान मिलने के बावजूद 11 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान शुभमन गिल एक समय जमते नजर आ रहे थे लेकिन वह भी 18 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए। रनों का दबाव साफ नजर आ रहा था। अय्यर मात्र 3 रन ही बना सके। केएल राहुल से उम्मीद की जा रही थी लेकिन वह मात्र एक रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। इन शुरुआती झटकों के बीच विराट कोहली ने एक छोर संभाले रखा और दबाव में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 124 रन की शतकीय पारी खेली। इसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। यह उनका वनडे करियर का 54वां शतक रहा।

कोहली के अलावा नीतीश कुमार रेड्डी (53 रन) और हर्षित राणा (52 रन) ने कुछ देर तक संघर्ष किया, लेकिन नियमित अंतराल पर गिरते विकेटों ने भारत की रनचेज को कमजोर कर दिया। पूरी टीम 46 ओवर में 296 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड की ओर से जैक फॉल्क्स और क्रिस्टियन क्लार्क ने 3-3 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

भारत की पारी : विकेटों का पतन (संक्षेप)

संक्षिप्त स्कोरबोर्ड

न्यूजीलैंड: 337/8 (50 ओवर)
डैरिल मिचेल 137, ग्लेन फिलिप्स 106
अर्शदीप सिंह 3 विकेट, हर्षित राणा 3 विकेट

भारत: 296 ऑलआउट (46 ओवर)
विराट कोहली 124, नीतीश कुमार रेड्डी 53, हर्षित राणा 52, शुभमन गिल 23, रविंद्र जडेजा 12, मो. सिराज 0, कुलदीप यादव 5 और अर्शदीप सिंह 4 रन बनाकर आउट हुए।
जैक फॉल्क्स 3 विकेट, क्रिस्टियन क्लार्क 3 विकेट

परिणाम: न्यूजीलैंड ने 41 रनों से मैच जीता
सीरीज: न्यूजीलैंड ने 2-1 से जीती

ऐतिहासिक हार

इस हार के साथ भारतीय टीम ने न केवल सीरीज गंवाई, बल्कि घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार वनडे द्विपक्षीय सीरीज हारने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। विराट कोहली का शतक यादगार रहा, लेकिन टीम के लिए निर्णायक साबित नहीं हो सका।

ये भी पढ़ें :-भारतीय महिला क्रिकेट टीम बनी विश्व विजेता,दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराया

2 thoughts on “कोहली का शतक भी नहीं दिला सका जीत, न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर रचा इतिहास

  1. **backbiome**

    Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *